पंजाब के लुधियाना से दिनदहाड़े नेशनल हाईवे पर एक ऑटो में सवार महिला के साथ लूटपाट की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि महिला ने बहादुरी से लुटेरों का सामना किया और चलते ऑटो में ही वह बदमाशों से भिड़ गई। करीब डेढ़ किलोमीटर तक नेशनल हाईवे पर महिला और लुटेरों के बीच घमासान देखने को मिला। हाईवे पर लोगों ने अपनी गाड़ी के अंदर से इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
अपने दो बच्चों के साथ ऑटो में सवार थी महिला
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम की है जब पीड़ित महिला मीना कुमारी जालंधर बाईपास चौक से फिल्लौर की तरफ जाने वाले एक ऑटो में सवार हुई। मीना कुमारी के साथ उसके दो बच्चे भी थे जो ऑटो में सवार हुए। जब मीना ऑटो में सवार हुई तो उसमें एक चालक अलावा दो और लड़के बैठे थे जो कि लुटेरे थे। रास्ते में लुटेरों ने महिला के हाथ उसकी चुन्नी से ऑटो के साइड में लगे लोहे की रॉड से बांध दिए और लूटपाट करने लगे, लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और चलते ऑटो से लटकते हुए उसने लुटेरों से मुकाबला किया।
क्या बताया पीड़िता ने?
मीना कुमारी ने घटना को लेकर बताया कि जब वह ऑटो में बैठी थी, तभी रास्ते में एक युवक ने बाथरूम जाने का बहाना कर ऑटो रोका। जैसे ही वह वापस आईं, लुटेरों ने उन्हें साइड से हटा कर बीच में बैठा लिया। थोड़ी दूरी आगे जाने पर जब मीना ने ड्राइवर से उतरने की बात कही, तो लुटेरों ने ऑटो नहीं रोका। इसके बाद लुटेरों ने हथियार के दम पर मीना कुमारी के हाथ चुन्नी से बांधने की कोशिश की, लेकिन मीना कुमारी ने पीछे आ रही गाड़ियों से मदद मांगी।
घटना को लेकर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह घटना निंदनीय है। हमने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।
यहां देखें घटना का वीडियो