मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। प्रिया प्रकाश के डेब्यू फिल्म ‘उरु आदर लव’ का एक गाना इंटरनेट पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि प्रिया रातों रात स्टार बन गई हैं। प्रिया की लोकप्रियता ने बहुत से नामी सितारों को पीछे छोड़ दिया है। इस वीडियो के बाद से ही प्रिया लगातार खबरों में बनी हुई हैं। शुक्रवार को प्रिया प्रकाश की मुलाकात क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से हुई। प्रिया प्रकाश ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सचिन तेंदुलकर के साथ एक फोटो भी शेयर की है। सचिन के साथ प्रिया की ये तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है। प्रिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो इंडियन सुपर लीग के केरला और चेन्नई के बीच के मैच को एन्जॉय कर रहे हैं। सचिन के साथ फोटो शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश ने लिखा है कि लिजेंड इज हेयर। प्रिया ने सचिन के साथ जो फोटो शेयर की है उसमें उनके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल भी नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/priyapvarrier/status/967061181038055424
https://twitter.com/priyapvarrier/status/967095900978884609
इंडियन सुपर लीग के ट्विटर हैंडल ने भी सचिन की फोटो को पोस्ट किया है। सचिन इस फुटबॉल लीग में केरला ब्लास्टर के सपोर्टर के तौर पर मैच देखने पहुंचे थे।
Priya Prakash Varrier and Roshan Abdul Rahoof are in attendance for #KERCHE!#LetsFootball #HeroISL pic.twitter.com/4sggWKUtd1
— Indian Super League (@IndSuperLeague) February 23, 2018
प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं। वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं। प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है। ये उनकी डेब्यू फिल्म है। गाना वैलेंटाइन वीक से वायरल हो रहा है। यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी। गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है। इसके साथ ही प्रिया प्रकाश ने काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गईं हैं।

