पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यभा में बुधवार को भाषण दिया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’पीएम मोदी के इस बयान पर राज्यसभा में कांग्रेस के सांसदों ने हंमागा किया और सदन से वॉक आउट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर किसी ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की तो किसी ने उनकी आलोचना की। कुछ देर में ट्विटर पर #ManmohanSinghऔर #bhagodicongress ट्रेंड करने लगा। रात होते- होते #JaahilPMModi भी ट्रेंड करने लगा। लेकिन पीएम के भाषण के अगले दिन ट्विटर पर काफी मजेदार ट्वीट देखने को मिले जिसमें एक शख्स को रेनकोट पहनकर नहाते हुए दिखाया गया है। एक यूजर ने लिखा,” कल लोकसभा में हुई जम के धुलाई के बाद अभी राज्यसभा मे दे-दनादन चालू हैअब तय,विपक्ष जितना मुँह खोलेगा,उतनी ही ज्यादा मार खायेगा” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,” संसद में मोदी कॉंग्रेस को आइना दिखा रहे हैं मिर्ची उम्दा लग रही है जिन्हें वे बाहर जा रहे हैं”

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नाहने की कला तो सिर्फ डॉक्टर साहब के पास थी।’ दरअसल, मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए इस बात पर आए। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में इतने घोटाले हुए फिर भी उनपर कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनमोहन सिंह 30-35 साल तक देश के बड़े आर्थिक फैसले लेने वाले लोगों के समूह में बने रहे थे।

https://twitter.com/anupamamathur1/status/829340276686782464

https://twitter.com/being_RG23/status/829362510335791104

https://twitter.com/KKK78888/status/829339509321920512

https://twitter.com/advmonikaarora/status/829560506931294209

https://twitter.com/iampatelji/status/829377621448388609