ब्रिटेन के लोगों ने एक पोर्न स्टार को अपनी नई प्रधानमंत्री थैरेसा मे समझकर फॉलो करना शुरू कर दिया है। दरअसल यूके में थैरेसा मे नाम की एक पोर्न स्टार है। लोगों को जैसे ही पता चला कि थैरेसा मे प्रधानमंत्री बनने वाली हैं तो उन्होंने ट्विटर पर थैरेसा मे को सर्च किया। उनके सामने होने वाली प्रधानमंत्री की जगह पोर्न स्टार थैरेसा मे का अकाउंट आ गया। लोगों को लगा कि वही हैं जो प्रधानमंत्री बनने वाली हैं और लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया।

Read Also:PM पद छोड़ते ही किराये के घर में रहेंगे डेविड कैमरून, 70 हजार पौंड कम हो जाएगी तनख्‍वाह, पत्‍नी शुरू करेंगी बिजनेस

इस बात के बारे में जानकारी पोर्न स्टार थैरेसा मे ने ही दी। उन्होंने बताया कि लोग उनके ट्विटर हैंडल @RealTeresaMay को टैग करके बधाई संदेश दे रहे हैं। हालांकि इससे पोर्न स्टार को फायदा ही हुआ। उनके मुताबिक हजारों नए लोगों ने दो दिन के अंदर उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया। अब लोगों की गलतफहमी दूर करने के लिए उन्होंने अपने इंट्रो में लिखा है, ‘मैं यूके की प्रधानमंत्री नहीं, यूके की ग्लेमर मॉडल हूं।’

porn star

इसके साथ ही उन्होंने अपने टॉपलेस फोटोज की मार्केटिंग भी करनी शुरू कर दी है।

https://twitter.com/RealTeresaMay/status/752151550588575744