पॉलैंड में लोगों को साइकिल चलाने के लिए अब एक और खूबसूरत वजह मिल गई है। यह वजह है हाल में तैयार किए शानदार साइकिल ट्रैक। एक खबर और वीडियो के मुताबिक, पॉलैंड में लिडबार्क वारमिंस्की में ऐसी सड़क को बना लिया गया है जो रात में चमकती है। इस सड़क को TPA Instytut Badan Technicznych Sp. z o.o. नाम की कंपनी ने बनाया है। इस चमकदार सड़क को सिंथेटिक सामान की मदद से बनाया गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस सड़क को रोशनी से जगमग करने के लिए किसी बिजली या फिर चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती। यह दिन में सूरज की रोशनी लेने के बाद यह सड़क 10 घंटे तक ऐसे ही चमकते रह सकती है। इससे पहले नीदरलैंड में भी ऐसी ही सड़क बनाई गई थी। उसी के तर्ज पर इसको बनाया गया। हालांकि दोनों में बड़ा फर्क है। दरअसल, पॉलैंड वाली सड़क को चार्जिंग और चमक के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन नीदरलैंड वाली सड़क LED से चमकती है। हालांकि, पॉलैंड वाली सड़क अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। पॉलैंड में चमकती सड़क को देखकर लोग कह रहे हैं कि इससे पर्यावरण को ना कोई नुकसान हो रहा है और ना ही किसी चीज की बर्बादी हो रही है। साथ ही साथ लोगों में साइकिल से जाने की अच्छी आदत बनी रहेगी।
इस तरह की और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पॉलैंड के निर्माणाधीन ट्रैक की एक वीडियो जारी भी कर दी गई है। इसमें दिखाया गया है कि ट्रैक बनने के बाद कैसे लग रहा है। देखिए –
वीडियो में देखिए नीदरलैंड का ट्रैक कैसा लगता है –
https://youtu.be/ZYpO2pJ6afM