यूपी, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले महीने से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसला का असर आम लोगों के साथ ही राजनेताओं पर भी पड़ा है। सरकार के इस फैसले का दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, प. बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत कई राजनेताओं ने विरोध किया। इस बीच नोटबंदी और यूपी चुनाव को लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की तुकबंदी काफी वायरल हो रही है। इस व्यक्ति का नाम भानू प्रताप सिंह है, जिसने अपनी कविता “वाह रे मोदी की सरकार” से पूरे घटनाक्रम को समझाने की कोशिश की है।

इस कविता में शख्स ने मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करने के साथ ही लोगों को हुई परेशानियों को भी गिनाया। इसके अलावा कालाधन रखने वालों और राजनेताओं पर भी तंज कसा। कविता के कुछ अंश इस प्रकार हैं:

मोदी जी मारिन अच्छा छक्का, भई सोनिया हक्का-बक्का
राहुल से बौखलाकर भागे, जाए बैंक लाइन में लागे
बहन जी हल्ला रही मचाए, ई आफत गई कहां से आए
मोदी काम कीन सब अच्छा, खुशी मनावे बच्चा बच्चा
देश की जनता का है पुकार, वाह रे मोदी की सरकार।