प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। टि्वटर #ModiSpeech और Mitron(मित्रों) ट्रेंड कर रहा है। इन दोनों ट्रेंड पर हजारों ट्वीट हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान नोटबंदी के बाद हुई समस्‍याओं के का सामना करने के लिए जनता का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि देश की जनता ने संयम और धैर्य का परिचय दिया है। दुनिया में इस तरह की घटनाएं नहीं हुई हैं। पीएम ने कहा कि कालेधन के चलते ईमानदार व्‍यक्ति घुटन महसूस कर रहा था। इसके चलते वह कदम उठाया गया। उन्‍होंने साथ ही गरीबों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कई स्कीमें लॉन्च की हैं।

रोचक बात रही कि उन्‍होंने भाषण के दौरान एक बार भी मित्रों शब्‍द का इस्‍तेमाल नहीं किया जबकि यह शब्‍द अब उनका पर्याय बन चुका है। टि्वटर यूजर्स ने इस बदलाव को महसूस किया और इसका उल्‍लेख भी किया। कुछ लोगों ने 31 दिसंबर के दिन प्रधानमंत्री के भाषण पर भी सवाल उठाए। यूजर्स ने लिखा कि यह जानबूझकर की गई साजिश थी ताकि लोगों के जश्‍न खराब किया जा सके। मित्रों ट्रेंड पर 20 हजार से ज्‍यादा लोगों ने ट्वीट किए हैं। मित्रों शब्‍द ना बोले जाने पर कई लोगों ने निराशा भी जाहिर की।

एक यूजर ने लिखा कि दोस्‍त, दोस्‍त ना रहा मित्रों। एक अन्‍य ने लिखा कि यदि प्रधानमंत्री मित्रों कहते हैं कि तो फिर नासमझी भरे फैसले का इंतजार कीजिए। वहीं यदि वे दोस्‍तों कहें तो ज्ञान देने का समय है। कई यूजर्स ने प्रधानमंत्री के गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि देने की घोषणा पर भी तंज कसे। एक यूजर ने लिखा, ”बच्‍चे के जन्‍म पर गर्भवती महिलाओं को छह हजार रुपये मिलेंगे। यह होती है कैश ऑन डिलीवरी।”

https://twitter.com/Fashionopolis/status/815203023488159746

https://twitter.com/BeerPitcher/status/815212687932080129

https://twitter.com/gdjasuja/status/815218540231815171