प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का विपक्ष एक सुर में विरोध कर रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में विपक्षी पार्टियों के करीब 200 सांसदों का नेतृत्व करते हुए प्रदर्शन किया। राहुल का आरोप है कि नोटबंदी के पीछे एक घोटाला है जिसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराई जानी चाहिए। प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ”ये जो प्रधानमंत्री ने किया है, वह दुनिया का सबसे बड़ा अचानक किया गया वित्तीय प्रयोग है। इसके बारे में उन्होंने किसी ने नहीं पूछा। कहा जा रहा है कि वित्त मंत्री को भी इसकी जानकारी नहीं थी। मुख्य आर्थिक सलाहकार को भी इसकी जानकारी नहीं थी।” राहुल ने इसे सिर्फ पीएम मोदी का फैसला बताते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह संसद में आएं और नोटबंदी के मुद्दे पर पूरी चर्चा के दौरान बैठें। उन्हें विपक्ष को सुनना पड़ेगा।” राहुल के मुताबिक, ‘देश को लगता है कि इस नोटबंदी के पीछे एक घोटाला है। प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष ने अपने लोगों को इसके बारे में पहले बताया। इसकी जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए।’
राहुल ने पीएम के कार्यक्रम चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री के पास पॉप कंसर्ट को संबोधित करने का समय है। वह ऐसे समारोह को संबोधित कर सकते हैं जहां नाच..गाने का कार्यक्रम होता है, लेकिन विपक्ष के 200 सांसद एक स्वर से उनसे नोटबंदी पर चर्चा सुनने और जवाब देने की मांग कर रहे हैं… पर उनके पास संसद में आने का समय नहीं है।’ राहुल गांधी ने सवाल किया कि वह संसद में क्यों नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर पूछा, ”प्रधानमंत्री संसद के अंदर आने से क्यों डर रहे हैं?”
राहुल गांधी के संसद के बाहर दिए गए भाषण का पूरा वीडियो उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला गया है। गांधी के सवाल पर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार जवाब दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ”क्योंकि अभी इमोशनल स्पीच तैयार नहीं हुई है राहुल जी।” वहीं दूसरे ने गांधी को काउंटर करते हुए लिखा, ”आज सुबह में लोकसभा की कार्यवाही टीवी पर लाइव देख रहा था। मुझे तो प्रधानमंत्री नजर आ रहे थे, राहुल नजर नहीं आये।” अन्नू कुमार नाम के शख्स ने लिखा, ”शायद इसलिए कि कहीं तुम छोटा भीम संसद में चलवाने की ज़िद ना करने लगो।”
देखिए यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
सर जी, प्रधानमंत्री एकतरफी #मन_की_बात थोपते हैं, वो सवाल-जवाब नहीं कर सकते#डर_डर_मोदी हैं प्रधानमंत्री
— Rahul Kajal INC ?? (@RahulKajalRG) November 23, 2016
क्योंकि अभी इमोशनल स्पीच तैयार नहीं हुई है राहुल जी।।
— Dushyant Diwvedi (@DushyantDiwvedi) November 23, 2016
भाई साहब आज सुबह में लोकसभा की कार्यवाही टीवी पर लाइव देख रहा था मुझे तो प्रधानमंत्री नजर आ रहे थे, राहुल नजर नही आये।
— jitu (@jitu707) November 23, 2016
PM not capable to face the burning problems of common people of India.
— Dr akshay lal. (@akshaylal123) November 23, 2016
"मोदी देश के ऐसे पहले पीएम बने
ें आप
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावाशादी के कार्ड से भी
पैसे निकाल सकते हैं।"
— Mohammed Hanif (@mh9263749) November 23, 2016
its good that he is not coming. You should be the last one to complain. Have you forgotten what he did to you last time??
— AMIT KAUL (@maverick3979) November 23, 2016
https://twitter.com/AnnuKumar783/status/801338510724755457
He is not afraid, he is doing his duties unlike congress leaders who wasted all the time
— VRamamurthi (@VRamamurthi) November 23, 2016
राहुल जी उन्हें मुहूर्त नहीं मिल रहा , विपक्ष का सामना करने के लिए…..???☺☺☺
— ??Santosh Vasudev Gidh?? (@santo_040086) November 23, 2016
He is having so many works being PM rather than to debate with people's who doesn't want anything else than disrupting
— Dhanraj Singh (@dhanraj_parmar) November 23, 2016
@INCIndia @YouTube PM was sitting in Loksabha today @PMOIndia @MVenkaiahNaidu . Confused with question itself.
— SUMIT PRAKASH HARIT (@Sumit_harit26) November 23, 2016
राहुल ने नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन को गरीबों के नेतृत्व में चलाया जा रहा आंदोलन करार दिया। उन्होंने कहा कि संसद की बैठक जब शुरू होती है तो श्रद्धांजलि दिये जाने का चलन है। इस नोटबंदी के कारण काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई लेकिन शर्म की बात है कि उनके लिए श्रद्धांजलि देने का समय नहीं है।