प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 समिट में हिस्‍सा लेने के लिए इन दिनों चीन गए हुए हैं। यहां पर उन्‍होंने कई देशों के प्रमुख से मुलाकात की है। इनमें अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा, चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, तुर्की के राष्‍ट्रपति एरडोगन से मुलाकात की। इसी दौरान पीएम मोदी की ओबामा से मुलाकात की तस्‍वीर पर सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया जा रहा है। इस तस्‍वीर में ओबामा आगे और उनके पीछे मोदी नजर आते हैं। इसके अनुसार मोदी कुछ कहते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मोदी और ओबामा के बीच काफी अच्‍छी पटती है। दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि वे अमेरिका के राष्‍ट्रपति को बराक कहकर ही संबोधित करते हैं। पिछले साल बराक ओबामा 26 जनवरी के मौके पर भारत आए थे। इस मौके पर मोदी ने जो सूट पहना था उस पर काफी विवाद हुआ था। इस सूट में मोदी का नाम लिखा हुआ था।

पीएम मोदी और बराक ओबामा की दोस्‍ती किसी से छुपी हुई नहीं है। दोनों नेताओं ने कई मौकों पर कहा है कि उनके बीच अच्‍छी समझ है। इसके चलते समस्‍याओं को दूर करने में आसानी होती है। भारत और अमेरिका के बीच रिश्‍तों में हाल के सालों में आई करीबी के लिए भी मोदी ओबामा को श्रेय दिया जाता है।