नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार टाइम्‍स नाऊ के एंकर अरनब गोस्‍वामी को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्‍होंने आरबीआर्इ गवर्नर रघुराम राजन, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की बयानबाजी, पाकिस्‍तान पर नीति, एनएसजी में दावेदारी, कांग्रेस के संसद में हंगामे और यूपी चुनाव समेत तकरीबन सभी सामयिक सवालों के जवाब दिए। एक घंटे तक चले इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि वे और उनकी सरकार देश के गरीबों को समर्पित हैं। टैक्‍स चोरी के मसले पर उन्‍होंने फिर से दोहराया कि 30 सितंबर के बाद किसी को बख्‍शा नहीं जाएगा।

उनके इस भाषण पर टि्वटर पर #PMSpeaksToArnab हैशटैग ट्रैंड में रहा। सोशल मीडिया को पीएम के जवाब पसंद आए। देखिए लोगों के रिएक्शन:

 

Video: जानिए इंटरव्‍यू में NSG, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, रघुराम राजन और पाकिस्‍तान पर क्‍या बोले मोदी

लोगों ने इंटरव्यू के बाद केजरीवाल का भी मजाक बनाया:

अरनब गोस्‍वामी भी लोगों के निशाने पर रहे: