शुक्रवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी किताब सिटीजन एंड सोसायटी लांच की। इस किताब में अंसारी के अलग-अलग विषयों पर दिए गए लेक्चर का कलेक्शन है। इनमें बहुसंस्कृतीय समाज में महिलाओं के रोल पर लेक्चर शामिल हैं। इस किताब का विमोचन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया। इस मौके पर प्रणब मुखर्जी ने लोकतंत्र के महत्व पर भाषण भी दिया। मुद्दों से जुड़े बिना हम सफलता नहीं प्राप्त कर सकते। लोकतंत्र में शोर होता है, हमारे लोकतंत्र में शायद कुछ ज्यादा शोर होता है पर अगर हम मुद्दों से जुड़ें रहें तो हमें हमेशा इसका फायदा मिलेगा। इस मौके पर हामिद अंसारी ने भी विविधता स्वीकार करने की वकालत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में नरेंद्र मोदी जमीन की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नजर आ रहे हैं।
इस फोटो को देखकर लोग ट्विटर पर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ लोग इस तस्वीर को उरी हमले से भी जोड़ कर देख रहे हैं और ट्विटर पर टिप्पणियां कर रहे हैं। कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन भी किया था। खबरों के अनुसार पाक की ओर से ओपन फायरिंग की गई। भारत की ओर से भी इसका जवाब दिया गया। उरी सेक्टर में ही रविवार को आतंकी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए थे। उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में रविवार (18 सितंबर) सुबह भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एक बटालियन मुख्यालय पर हमला कर दिया था, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हुए थे। यह हमला हाल के वर्षों में सेना पर किए गए सबसे घातक हमलों में से एक था। हमले में शामिल चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे हुए आतंकी हमले के साथ ही विस्फोटों की आवाज सुनाई दी और मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मोदी की इस तस्वीर पर लोगों की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देखिए
https://twitter.com/sagarcasm/status/779574011504144385
When you have to face the Board of Directors after making tall claims but failing to meet your sales targets. pic.twitter.com/6zomR9CNng
— MS™ (@connectwithms) September 24, 2016
A group of long distance Relatives asking to an overconfident Boy "Aur beta Kya kar rahe ho aajkal" at a family reunion.(2016) pic.twitter.com/mlqdK1lbth
— History of India (@RealHistoryPic) September 23, 2016