अगर आप ट्विटर पर केजरीवाल को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वह दिन में कम से कम एक बार तो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ ना कुछ जरूर ही लिखते हैं। इतना ही नहीं वह तो पीएम को ‘डरपोक और मनोरोगी’ तक कह चुके हैं। इसके अलावा एक बार तो केजरीवाल ने एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें वह कह रहे थे कि जबतक पीएम मोदी देश के बाहर रहते हैं तब तक दिल्ली में शांति रहती है। ऐसे में लोग काफी दिनों से सोच रहे हैं कि इन बातों पर पीएम मोदी कब कुछ बोलेंगे। सोमवार (27 जून) को पीएम मोदी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ को एक इंटरव्यू दिया। पीएम बनने के बाद भारतीय मीडिया को दिया गया मोदी का यह पहला इंटरव्यू था। लोगों को लगा था कि पीएम इस इंटरव्यू में तो केजरीवाल पर कुछ ना कुछ बोलेंगे ही, पर इंटरव्यू पूरा खत्म हो गया और केजरीवाल का जिक्र तक नहीं हुआ।

Read AlsoPM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले एंकर पर भड़के केजरीवाल, बोले- अरनब पत्रकार है या … 

इंटरव्यू में केजरीवाल पर ना तो अर्णब ने कोई सवाल किया और ना ही पीएम ने उनका कोई जिक्र किया। ऐसे में यह इंटरव्यू लोगों की नजरों में खटक गया। फिर लोगों ने कैसे-कैसे ट्वीट किए, देखिए-

https://twitter.com/varshasinghmcx/status/747493260172484608

Read Alsoनरेंद्र मोदी केे टाइम्‍स नाऊ पर इंटरव्यू को सोशल मीडिया नेे बताया हिट, #PMSpeaksToArnab के जरिए हो रही प्रशंसा

https://twitter.com/iAnkurSingh/status/747427148818964480

https://twitter.com/Babu_Bhaiyaa/status/747423229350973440

https://twitter.com/indiantweeter/status/747421252537696256