मुंबई की एक फोटोग्राफर और एक डिजाइनर ने मिलकर एक फोटोशूट किया है। उस फोटशूट में हिंदू धर्म की देवियों की एक बिल्कुल नई छवि प्रस्तुत की गई है। फोटोशूट में हिंदू धर्म की पांच देवियों को लिया गया है। जिसमें दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, वरुणी और काली शामिल हैं। इस फोटोशूट की फोटोग्राफर विक्टोरिया कुर्दुशेवा हैं और ड्रेसों को डिजाइन पारुल भार्गव ने किया है। हर एक देवी के साथ एक पॉवरफुल मैसेज भी है। इस फोटोशूट का नाम “Lost Indian Goddesses” रखा गया है। पहले पढ़िए किस फोटो के साथ क्या लिखा गया है-

दुर्गा: उनकी फोटो के साथ लिखा है, ‘आप दुर्गा की पूजा करते हो, लेकिन साथ ही साथ लड़कियों को उनकी हदें भी बताते हो।’

लक्ष्मी: इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘तुम लोग लक्ष्मी का अपने घर में स्वागत करते हो। लेकिन अपनी बहु और बेटी को काम करने के लिए नहीं जाने देते।’

सरस्वती: इस फोटो के साथ लिखा है, ‘आप लोग सरस्वती की सराहना करते हो लेकिन यह बर्दाशत नहीं कर सकते हो कि आपकी बेटी रॉक बैंड में शामिल हों। ‘

वरुणी: फोटो के साथ कैप्शन है, ‘वेदों में शराब की देवी वरुणी के मौजूद होने के बावजूद आप उन लड़कियों को असभ्य बताते हो, जो कि शराब पीती हैं।’

काली: देवी काली के नग्न होने के बावजूद आप अपनी गर्लफ्रेंड को पूरे कपड़े पहनने की सलाह देते हो, इसके साथ ही आप उन लड़कियों को भी गलत बताते हो जो छोटे टॉप पहनती हैं।

देखिए फोटोज-

दुर्गा

काली

लक्ष्मी

सरस्वती

वरुणी

फोटो क्रेडिट- Victoria Krundysheva photography