सिलिकन वैली की एक स्टार्ट अप कंपनी किट्टी हॉक अपनी फ्लाइंग कार प्रोटोटाइप मॉडल का वीडियो शेयर करते हुए घोषणा कि इस पर्सनल फ्लाइंग मशीन की डिलीवरी इस साल शुरू करने की योजना है। बताया जाता है कि किट्टी हॉक कंपनी के पीछे गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज की बैकिंग (समर्थन) है। कंपनी का कहना है कि हमारा मिशन पर्सनल फ्लाइट (व्यक्तिगत उड़ान) के सपने को पूरा करने का है। हमारा मानना है कि जब प्रत्येक शख्स के पास व्यक्तिगत उड़ाने की क्षमता होगी तो उनके लिए अवसरों की दुनिया में खुल जाएगी। कंपनी ने यह बात अपने के स्टेटमेंट में कही। किट्टी हॉक की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का ऑफिस गूगल के होम टाउन कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में है। कंपनी की ओर से कहा गया कि आज हम फ्लायर के पहले प्रोटोटाइप (नमूने) का एलान कर रहे हैं और साल 2017 के अंत कर एक पर्सनल फ्लाइंग मशीन लोगों के खरीदने के लिए तैयार रहेगी। पर्सनल फ्लाइंग मशीन को चलाने वाले पायलट भी आप ही होंगे और इसके यात्री भी।
कंपनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर आप फ्लाइंग मशीन के डिजाइन और उसके बारे में जान सकते हैं। फ्लाइंग मशीन एक सिंग्ल सीटर एयरक्राफ्ट है। जिसमें दो सिलेंडर नुमा आकृति और एक मकड़ी के जाले की तरह दिखने वाला प्लेटफॉर्म है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि फ्लाइंग मशीन को उड़ाने के लिए आपको रन-वे की जरुरत नहीं होगी। यह बिल्कुल एक हेलिकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकेगा। वीडियो में दिखाया गया है कि यह पानी में भी आसानी से उतर जाता है और पानी के अंदर डूबता नहीं है। वीडियो को दिखाई दे रहा है कि इसके स्पाइडर वेब जैसे दिखने वाले प्लेटफॉर्म के नीचे पंखें लगे हुए है जो कि मशीन को ऊपर उठाते हैं।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक आठ रोटरों से चलने वाला इस विमान की खासियत यह भी है कि यह रनवे पर दौड़कर नहीं, हेलीकॉप्टर की तरह सीधी उड़ान भर लेता है। बताया गया है कि इस एयरफ्राफ्ट का वजन 100 किलो (220 पाउंड) और यह 25 मील प्रति घंटे (40 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से उड़ सकता है। इस एयरक्राफ्ट को 15 फीट (4.5 मीटर) की ऊचांई तक जा सकता है। कंपनी की ओर से इस फ्लायर को नए इलेक्ट्रिक एयरफ्राफ्ट के तौर पर पेश किया गया है, जो कि सेफ है। वेबसाइट पर कंपनी से जुड़ी कुछ जानकारियां दी गई है, लेकिन हाल के महीनों में आई रिपोर्टों का कहना है कि किट्टी हॉक और कुछ अन्य इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप पर गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने लाखों डालर लगाए हुए हैं।

