Tamilrockers Leaks Pehlwaan / Pailwan Full movie online to Download: कन्नड़ फिल्म पहलवान के मेकर्स के लिए बुरी खबर है। इस फिल्म को तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। तमिलरॉकर्स ने फिल्म को रिलीज को चंद घंटों में ही लीक कर दिया। पाइरेटेड मूवी देखने वाले लोग पहलवान को तमिलरॉकर्स की साइट से डाउनलोड करके देख रहे हैं। मूल रूप से कन्नड़ में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म का रिलीज से पहले ही लोगों के बीच काफी बज क्रिएट हो गया था। फिल्म में सुनील शेट्टी, सुदीप किच्चा, आकांक्षा सिंह और कबीर दुहान सिंह मुख्य भूमिका में हैं।
कन्नड़ सुपरस्टार Sudeep Kiccha की इस फिल्म को 45 करोड़ के बजट से बनाया गया है। कन्नड़ सिनेमा में ये एक बहुत बड़ी रकम मानी जाती है। इतने बड़े बजट की इस फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स का तनाव में आना स्वभाविक है। पिछले कुछ दिनों में देखा गया है कि जो भी फिल्म ऑनलाइन लीक होती है उसके कलेक्शन पर असर जरूर पड़ता है।
बीते कुछ दिनों से पाइरेसी के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। तमाम ऐसी वेबसाइट्स हैं जो फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर देती हैं। इनमें से अगर सिर्फ तमिलरॉकर्स की बात करें तो इसने पिछले कुछ महीनों में लगभग सारी फिल्मों को लीक किया है।
मद्रास हाई कोर्ट के आदेश और पुलिस की सख्ती के बाद भी तमिलरॉकर्स बदस्तूर फिल्मों की पाइरेसी में लगा हुआ है। अपने बचाव के लिए तमिलरॉकर्स आए दिन अपना डोमेन एड्रेस चेंज करता रहता है जिससे उसे ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है।
पहलवान मूवी गुरुवार 12 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म देखकर निकल रहे दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। मेकर्स भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि फिल्म को थियेटर में ही जाकर देखें ताकि पाइरेसी करने वालों का धंधा बंद हो सके। पहलवान के मेकर्स ने लोगों से कहा कि फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया गया है जिसका असली आनंद आपको थियेटर में ही मिलेगा।