Payal Rohatgi: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रही हैं। इस दौरान वह काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति नकारात्मक सोच रखने पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें अनुराग पर नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और उनके प्रति नफरत फैलाने के लिए बेटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं। पीएम मोदी पर अनुराग की सोच को लेकर पायल ने उन्हें शराब कम पीने तक की सलाह दी है। उन्होंने कहा- ‘अनुराग को दारू पीना कम कर देना चाहिए। उन्हें योगा के साथ-साथ मेंटल हेल्प भी लेनी चाहिए। आप मेंटल हेल्प लेने में शर्म महसूस ना करें क्योंकि हम अब प्रोग्रेसिव नेशन में रहते हैं।’

यही नहीं अनुराग को अवॉर्ड वापसी गैंग का सदस्य बताते हुए पायल ने कहा- ‘नरेंद्र मोदी के खिलाफ बहुत सारे हेटर्स हैं। जिसमें एक अवार्ड वापसी गैंग था जिसमें एक डायरेक्टर थे अनुराग कश्यप। वह पीएम मोदी के खिलाफा खुले तौर पर नफरत दिखाते हैं। वह हिंदुस्तान में रहते हैं लेकिन मोदी के खिलाफ नफरत दिखाते हैं। फिर भी वह कुशल मंगल हैं। उन्होंने नफरत का स्तर इतना बढ़ा दिया है कि इसके जरिए वह अपनी मनगढंत कहानियां सोशल मीडिया पर बेचाना चाहते हैं। यहां पर वह अपनी बेटी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।’

पायल ने इसके साथ ही अनुराग को ऐसा डायरेक्टर बताया जिसकी फिल्मों में रेप सीन्स ज्यादे होते हैं। पायल ने कहा-‘अनुराग कश्यप करन जौहर नहीं हैं। अनुराग कि फिल्में डार्क होती हैं जिसमें रेप, हिंसा, ड्रग्स, गरीबी ये सब दिखाई जाती हैं। वह इसी तरह के फिल्ममेकर हैं। उनकी फिल्में देखकर अच्छा-भला आदमी नेगेटिव और डिप्रेस्ड हो जाता है। कभी-कभी डार्क फिल्में पसंद की जाती हैं इसलिए उनको बुद्धिजीवी फिल्ममेकर कहा जाता है। मैं जानती हूं कि आप अवॉर्ड वापसी गैंग से आते हैं।’

पायल ने दिबाकर बनर्जी के जरिए भी अनुराग पर हमला किया। कहा- ‘आपके दोस्त हैं दिबाकर बनर्जी। जिसके सपोर्ट में आप 2011 में आकर मुझे पागल कहा था। तो मैं आज आपको पागल कह रही हूं। क्योंकि जिस व्यक्ति ने आपकी बेटी के बारे में ऐसा कहा है उसकी साइबर क्राइम में रिपोर्ट की है।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)