Tamilrockers Leaks PATTAS Full movie online to Download:साउथ सुपरस्टार धनुष की लेटेस्ट फिल्म पटास को तमिलरॉकर्स की बुरी नजर लग गई। इस पाइरेसी वेबसाइट ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। पटास को तमिलरॉकर्स ने इसके रिलीज के अगले दिन ही लीक कर दिया। फिल्म मकर संक्रांति के मौके पर 15 जनवरी को रिलीज हुई थी। लोग फिल्म की पाइरेटेड कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करके देख रहे हैं। फिल्म के लीक हो जाने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। ऑनलाइन लीक ने फिल्म के मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है।
Pattas में धनुष के साथ ही स्नेहा, मेहरीन पीरजादा, नासर और नवीन चंद्रा मुख्य किरदार में हैं। धनुष इस फिल्म में डबर रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन किया है आर एस दुरई सेंथिलकुमार ने। सेंथिलकुमार के साथ धनुष की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले इन दोनों की जोड़ी साल 2016 में कोडी फिल्म में नजर आई थी।
बात तमिलरॉकर्स की करें तो ये लगभग हर फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दे रहा है। तमिलरॉकर्स जैसा की नाम से पता अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पहले सिर्फ तमिल फिल्मों की ही पाइरेसी करता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने अपना दायरा इतना बढ़ा लिया है कि शायद ही कोई बॉलीवुड मूवी भी इसका शिकार होने से बच सके।
पिछले सप्ताह ही रिलीज हुई तीनों बड़ी फिल्मों को भी तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया था। इसमें दीपिका की छपाक, अजय देवगन की तानाजी और रजनीकांत की दरबार शामिल है। तीनों ही फिल्म अपने रिलीज के 24 घंटों के अंदर पाइरेसी का शिकार हो गईं।
फिल्म मेकर्स का एक दल तमिलकॉकर्स और उसके जैसे दूसरे वाइट्स जो पाइरेसी करते हैं उनके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। मद्रास हाईकोर्ट ने पाइरेसी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फरमान भी जारी किया था। उसके बाद भी तमिलरॉकर्स पाइरेसी से बाज नहीं आ रहा है।