इंडियन रेसलर साक्षी मलिक ने जब ओलिंपिक्‍स में कांस्‍य पदक जीता तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। हालांकि, पाकिस्‍तान के एक सीनियर जर्नलिस्‍ट ने इस जीत पर कुछ ऐसी टिप्‍पणी की कि अमिताभ बच्‍चन समेत कई भारतीयों पर यह नागवार गुजरा और उन्‍होंने पाक जर्नलिस्‍ट को कड़ी फटकार लगाई।

उमर आर कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार भारत की ओर से रियो भेजे गए 119 प्रतिभागियों में से एक ने मेडल जीत लिया-एक कांस्‍य-अब देखिए वे इसे कैसे पेश कर रहे हैं मानों उन्‍होंने 20 गोल्‍ड जीत लिए हों।’ इसके बाद तो टि्वटर कई भारतीयों और पाकिस्‍तानियों के बीच जुबानी जंग का मैदान बन गया। दोनों तरफ से ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। हालांकि, कुरैशी नहीं रुके और उन्‍होंने कई और ट्वीट्स करके भारतीय उपलब्‍ध‍ि को कमतर करके पेश करने की कोशिश की। कुरैशी ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, ‘125 करोड़ आबादी वाले भारत ने बस एक कांस्‍य पदक जीता। 50 लाख की आबादी वाले नॉर्वे तक ने दो जीते। अफसोस।’ उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके ट्वीट के जवाब में भारतीयों की प्रतिक्रिया यह जाहिर करती है कि वे आलोचना को किस तरह लेते हैं और वे कितने ‘असहिष्‍णु’ हैं। अमिताभ की टिप्‍पणी पर कुरैशी ने कहा कि रियो ओलिंपिक्‍स से जुड़ा एक ट्वीट करने पर अमिताभ का जवाब आ गया। उन्‍होंने लिखा, ‘टि्वटर पर मौजूद पाकिस्‍तानी साथी पाकिस्‍तानी ध्‍यान दें। ओलिंपिक्‍स में भारत की परफॉर्मेंस की आलोचना करें और महान बच्‍चन जवाब दे देंगे।’

कुरैशी ने ये ट्वीट्स किए

कुरैशी के ट्वीट्स पर भारतीयों ने लगाई फटकार