LOC में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव है साथ दोनों देशों में भी तनाव बढ़ गया है। यूनाइटेट नेशन में भी दोनों देश एक दूसरे पर शाब्दिक हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। यूएन के मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी बुरहान वानी को यंग लीडर बताया उसके बाद उनके बयान की निंदा करते हुए सुषमा स्वराज और एमजे अकबर ने शरीफ के बयान की निंदा की। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लगातार दोनों देशों के बीच चल रही उथल पुथल की बातें की जा रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को एके-47 चलाना सिखा रहा है। वीडियो में यह छोटी सी बच्ची भारत के प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को पाकिस्तान के अखबार डेली टाइम्स के पूर्व कॉलमनिस्ट मो. ताकी ने शेयर किया है।
उनके इस ट्वीट पर तीन दिन में 1000 से ज्यादा रिट्वीट किए जा चुके हैं। इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने इसकी निंदा की तो कई लोगों को यह वीडियो बहादुरी से भरा लगा। एक यूजर लिखते हैं कि यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, यह देशभक्ति नहीं है। वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं कि यह एक बहादुर पाकिस्तानी बच्ची है जो भारत और उसके समर्थकों को चेतावनी दे रही है। आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बीती रात LOC पार कर 38 आतंकी मार गिराए थे। भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन चार घंटे चलाया। ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार रात करीब 12.30 बजे शुरू की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में सेना की स्पेशल फोर्स के पैराट्रूपर शामिल थे। कमांडों को एलओसी पर हेलीकॉप्टर्स के जरिए उतारा गया। वहां से वे रेंगकर एलओसी के अंदर गए। सूत्रों के मुताबिक भारतीय कमांडो एलओसी पार करके पीओके में तीन किलोमीटर तक अंदर चले गए थे। उसके बाद उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया। गुरुवार को भारत के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। डीजीएमओ ने बताया, ‘ये सभी आतंकी भारत में घुसपैठ करने के लिए एलओसी पर इकट्ठा हुए थे।
When jingoism trickles down to the kids. The despicable dad lets a child fire AK-47 as she threatens Modi & Indiahttps://t.co/vPQGFq1mhJ
— Mohammad Taqi (@mazdaki) September 23, 2016