भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा द्वारा क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उनके साथी उन्हें अपने-अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहे हैं और बहुत ही भावुक करने वाले मैसेज या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में केवल भारत के ही नहीं दूसरे देशों के खिलाड़ी भी शामिल हैं जो कि नेहरा को भावुक होकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। आशीष नेहरा को सम्मान देते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जिन्हें रावपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नेहरा के लिए एक बेहद ही इमोशनल मैसेज लिखा है। शोएब अख्तर ने लिखा ईमानदार और अच्छे व्यक्तियों में से एक तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि नेहरा मैं आपके खिलाफ खेला।
शोएब द्वारा नेहरा के सम्मान में ट्वीट करने की सभी पाकिस्तानी बहुत तारीफ कर रहे हैं और नेहरा को शुभकामनाएं देते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा आपने बिलकुल सही कहा रावलपिंडी एक्सप्रेस, नेहरा जी एक बहुत ही महान गेंदबाज थे। एक ने लिखा इसमें कोई संदेह नही है कि वे एक बेहतरीन गेंदबाज थे। एक ने लिखा गेंदबाजी करते हुए ईमानदारी की मिसाल देना, अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दिया लेकिन नेहरा जी उस खिलाड़ी को वापस ले आए क्योंकि वह आउट नहीं था।
1 of the nicest guy & honest fast bowler has retired from INTL cricket .A Nehra it was pleasure playing against u #Cheers fella#
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 2, 2017
Absolutely right Rawalpindi express Nehra g.he was a great Bowler .
— MUNAWAR BHANGAR (@BHANGAR7) November 2, 2017
No doubt he is a great bowler..
— Faisal Abbasi (@FaisalabasI) November 2, 2017
Honesty ki aik misal dena bowling kartay hoay.kya kiya tha us ne.umpire ne out diys aur nehra wapis le aya us better ko coz he was N.O?
— Khurram Khan (@kaykay_1974) November 2, 2017
एक ने लिखा यह एकदम सही बात है इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नेहरा एक महान गेंदबाज थे। एक ने लिखा नेहरा आज के समय में सबसे साधारण से क्रिकेटर थे, उनके जैसा व्यक्ति ढूंढना मुश्किल हैं। भारत आपको बहुत याद करेगा। आपको बता दें कि आशीष नेहरा ने अपने 18 साल पुराने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। बुधवार को दिल्ली स्थित फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैच नेहरा का आखिरी मैच था।
Yes exactly No doubt #Nehra was really a great bowler in the history of Indian cricket!
— Ali Hassan (@AliHass96442180) November 2, 2017
He is also one of the most simple cricketer today.It’s hard to find people like him.India is gonna miss u.
— Shagufta Yasmin (@imShaggy1985) November 2, 2017
