क्रिकेटर उमर अकमल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले पाकिस्तानी प्लेयर्स में से एक हैं। मैच की तैयारी से लेकर, घर पर खाली समय और बेटी के साथ बिताए पलों तक, वह अपने फैन्स के साथ हर मूमेंट शेयर करते हैं। पाकिस्तान के इस विकेट कीपर बल्लेबाज की जिंदगी में क्या चल रहा है इसका पता उनकी ट्विटर टाइम लाइन से लगाया जा सकता है। हाल ही में किए गए उनके एक ट्वीट ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि इसपर उन्हें तारीफ मिलने की जगह उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

इस तीन सेकेंड की वीडियो को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्विटर पर ट्रोल किया गया। 6 फरवरी को डाली गई इस वीडियो में वह किसी बैंड के साथ एक रैप सॉन्ग गाते दिख रहे हैं। उनकी इस वीडियो को देख लोगों ने खूब मजाक उड़ाया। एक शख्स ने कहा कि “एक हफ्ता पहले ही तो उमरा करने गए थे। और कुछ नहीं तो बाल वापस आने का ही इंतजार कर लेते।”

(Photo Source: Twitter)

Arslan Khan ने लिखा, “भाई अपनी जॉब सिक्योर कर रहा है।”

https://twitter.com/TheNotoriousBut/status/828783819813711876

उमर अकमल हाल ही में अपनी पत्नी और बेटी के साथ उमरा करने गए थे। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर को ट्विटर पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर रमिज राजा का भी उनके एक ट्विट पर मजाक बनाया गया था। रमिज राजा ने रोजर फेडरर और रफेल नडाल के बीच हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल को लेकर ट्विट किया था।