आपको पाकिस्तान का ‘चायवाला’ तो याद ही होगा। वही अरशद खान जिसकी एक फोटो ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी तहलका सा मचा दिया था। अब अरशद खान की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इसमें अरशद का मेकओवर कर दिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक लोकल फोटोग्राफर ने अरशद की एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उसके बाद से लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया था। फोटो में अरशद किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा था। इसके बाद अरशद की वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी उसकी चर्चा हो रही थी। लोग फिल्म एक्टर फवाद खान, रणबीर कपूर समेत कई लोगों से उसकी तुलना कर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के कुछ लोग ट्वीट करके पीएम मोदी से भी उसकी तुलना कर रहे थे। पाकिस्तान के कुछ लोग भारतीय कलाकारों का मजाक उड़ाने के लिए भी अरशद की फोटो का इस्तेमाल कर रहे थे।

वीडियो: करण जौहर ने तोड़ी अपनी चुप्पी; कहा- “भविष्य में कभी नहीं करूंगा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम”

अरशद की वह फोटो जिया अली नाम की लड़की ने खींची थी। सबसे पहली फोटो में अरशद अपनी चाय की दुकान पर चाय बनाते हुए दिख रहा था। जिया द्वारा पोस्ट की गई फोटो में लोगों को अरशद की ‘नीली आखें’ काफी पसंद आई थीं। उसने बाद में अरशद की कुछ और फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। पहले देखिए अरशद के मेकओवर के बाद की तस्वीरें-

Read Also: पहले वायरल हुई तस्वीर देखने के लिए क्लिक करें