पाकिस्तान की एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है। यह वहां के एक एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स बैग चैक करने वाली मशीन में बैठकर मशीन के पार निकल जाता है। यह वीडियो लाइव लीक द्वारा शेयर किया गया है। द सन की खबर के मुताबिक, जो शख्स इस हरकत को अंजाम देता है वह पहली बार प्लेन में सफर कर रहा होता है और उसने समान चैक करने वाली मशीन भी पहली बार देखी होती है। वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षा में लगे लोग बैठकर बातें कर रहे होते हैं। तब ही एक शख्स बैग बिना चैक करवाए बाहर या अंदर जाने लगता है। तब उसे चैकिंग में लगा एक शख्स देख लेता है और वहीं रोक लेता है। वह उसे मशीन की तरफ इशारा करके सामान का बैग उसमें डालने को कहता है।
लेकिन शायद वह समझ नहीं पाता। इसके बाद कर्मचारी अपने काम में लग जाता है और वह शख्स सामान के साथ खुद ही मशीन में बैठ जाता है। फिर जैसे ही वह दूसरी साइड से बाहर निकलकर आता है तो वहां मौजूद सभी लोग उसे देखकर चौंक जाते हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग उस शख्स की इस नादानी पर हंसने भी लगते हैं। देखिए वीडियो-
https://youtu.be/oVrqxcfpRBM