सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है। दावा किया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का है। दावे के मुताबिक, आसिफ एक मेहमान से मिल रहे होते हैं। तभी गोली चलने की आवाज आती है और उनकी पैंट खुल जाती है। वीडियो में वे पैंट संभालते नजर आते हैं। 27 जुलाई को अपलोड होने के बाद अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि, अभी तक किसी प्रमाणिक स्रोत के जरिए इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो कब और कहां की है? टि्वटर पर भी इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के जरिए पाकिस्तान पर चुटकी लेते नजर आए। कुछ ने कहा कि भारत को परमाणु हमले की धमकी देने वाले रक्षामंत्री से खुद की पैंट नहीं संभाली जा रही। वहीं, एक यूजर का कहना था कि कश्मीर पर हक जताने वाले पाकिस्तान के रक्षामंत्री की पैंट गोली की आवाज सुनकर ही खुल जाती है। हालांकि, यह वीडियो रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का ही है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।
नीचे देखें वो वीडियो जो अब वायरल हो चुका है।
टि्वटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी
He’s Pakistan’s Defence Minister. His pants drop at the mere sound of gun fire. And lo – he boasts of nuclear weapns! pic.twitter.com/H1vba3RBMI
— Karan Kharb (@karankharb) September 14, 2015
Defence Minister started direct war with Pakistan Army on the direct orders of NS. See the vedio.https://t.co/cIbGcyJqsP
— Shah Khan (@ShahKhan167) August 1, 2016
#OpenPakTerrorPush pant to sambhalti nahi kasmir sambhalenge https://t.co/KYsoFNNbwK
— ☢Radioactive Akash☢ (@desiRadar) August 1, 2016