बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को पद्म पुरस्‍कार दिए जाने की घोषणा को लेकर उन पर काफी हमले हो रहे हैं। खेर ने पद्म भूषण के लिए चुने जाने को जिंदगी की सबसे बड़ी खबर बताया। लेकिन ट्विटर पर उन पर लोग खूब कटाक्ष कर रहे हैं। बता दें कि खेर ने कुछ ही दिन पहले अवॉर्ड वापसी अभियान के खिलाफ दिल्‍ली में एक मार्च निकाला था। उन्‍होंने खुले आम देश में बढती कथित असहिष्‍णुता के विरोध में अवॉर्ड लौटाए जाने की मुहिम को गलत बताया था। विनोद मेहता के ट्वीट के मुताबिक उस मार्च में शामिल होने वाले तीन लोगों को पद्म सम्‍मान दिया गया।

25 जनवरी को जब पद्म पुरस्‍कार पाने वालों की सूची में उनका नाम आया तो ट्विटर पर लोगों ने अलग-अलग तरह से इसकी आलोचना की। किसी ने कहा कि राष्‍ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने का स्‍टार्टअप शुरू करने के लिए खेर को सम्‍मानित किया गया है। किसी ने कहा कि अनुपम ने वैसे किसी लोगों को बर्दाश्‍त नहीं किया जिसने भारत को इनटोलरेंट कहा तो अवॉर्ड बनता ही है। किसी ने कहा- अब अनुपम खेर को एक अवॉर्ड मिल गया है जिसे वह कश्‍मीरी पंडितों की समस्‍या का समाधान नहीं करवा पाने पर लौटा सकेंगे।

कुछ ट्वीट्स के स्‍क्रीनशॉट्स नीचे देखें और पद्म सम्‍मान पाने वालों के नाम यहां पढ़ें