यूपी के मेरठ से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक PAC जवान ने लेटर लिखकर अधिकारियों को जवबा दिया है कि वह क्यों ऑफिस देरी से आता है और काम में क्यों उससे लापरवाही हो रही है। उसने इस लेटर में कुछ ऐसा लिखा है कि पढ़कर अधिकारी भी सोच में पड़ गए। अब यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

दरअसल, काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने को लेकर जब अधिकारियों ने PAC के जवान से स्पष्टीकरण मांगा तो वो उसका जवाब सुनकर वे भी हैरान रह गए। जवान ने कहा कि मेरी पत्नी से मेरी लड़ाई चल रही है, वह अभी भले ही मेरे साथ नहीं रहती है मगर फिर भी वो मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठकर मेरा खून पीती है। इस वजह से मैं सो नहीं पाता हूं औऱ काम में भी मन नहीं लगा पा रहा हूं। मैं खुद भी ध्यान नहीं दे पा रहा हूं।

6 महीने में ही गर्भवती ने घर पर बच्ची को दिया जन्म, देखते ही चौंके परिजन, पहुंचे अस्पताल तो डॉक्टरों ने बताया होश उड़ाने वाला सच

जवान ने लेटर लिख कर स्पष्टीकरण दिया है, लेटर में उसने लिखा है, “मैं और मेरी पत्नी का झगड़ चल रहा है, वह मेरे सपनों में आती है, मेरी छाती पर बैठती है और मेरा खून पीने की कोशिश करती है। इसलिए मुझे रात को नींद नहीं आती और मैं समय पर ऑफिस नहीं आ पाता।”

लेटर में यह बात यह उत्तर प्रदेश के अर्धसैनिक बल प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के एक जवान ने जवाब में लिखा है। लोग इस लेटर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लाख लोगों ने इसे शेयर किया गया है, यह पत्र 44वीं बटालियन प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) के कमांडर को लिखा गया था। काम में लापरवाही बरतने पर पीएसी जवान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। 17 फरवरी, 2025 को नोटिस जारी कर पीएसी 44वीं बटालियन जी-स्क्वाड कमांडर मधु सुधन शर्मा ने ड्यूटी पर कदाचार के लिए अनुशासनात्मक चेतावनी थी।

नोटिस में जवान से यह बताने को कहा गया कि पूर्व निर्देशों के बावजूद वह पिछले दिन सुबह 9 बजे ड्यूटी ब्रीफिंग के लिए देर से क्यों पहुंचा। नोटिस में यह भी स्पष्टीकरण मांगा गया है कि जवान ने दाढ़ी क्यों नहीं बनाई थी और गलत वर्दी क्यों पहनी थी, जबकि उसका टर्नआउट खराब था। नोटिस के अनुसार, वह ड्यूटी पर और टीम गणना के लिए बार-बार देरी से आता था और विभागीय कार्यों में रुचि नहीं दिखाता था। नोटिस के मुताबिक, जवान ने घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और मनमानी दिखाई, जो पीएसी जैसे अनुशासित बल में स्वीकार नहीं है।

नोटिस में मांग की गई है कि वह एक दिन के भीतर टीम कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जवान ने अपने जवाब में ये असामान्य और इमोशनल वजह लिखी। उसने बताया कि 16 फरवरी, 2025 को उन्हें ड्यूटी पर देर हो गई थी, क्योंकि व्यक्तिगत समस्याओं के कारण वह रात को सो नहीं पाता है। उसने कहा कि उसका अपनी पत्नी के साथ काफी विवाद चल रहा है और उसके सपने में वह उसकी छाती पर बैठती है और उसे मारने के इरादे से उसका खून पीने की कोशिश करती है।

उसने आगे कहा, इससे उसे नींद आने में परेशानी होती है। उसने यह भी बताया कि वह डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन की दवा ले रहा है। साथ ही यह भी कहा कि उसकी मां नसों के रोग से पीड़ित हैं, इस कारण मैं और परेशान हो गया हूं। उसने यह भी कहा कि वह निराश महसूस कर रहा था और जीने की इच्छा खो दी। सिपाही ने अपने अधिकारियों ने इससे उबरने में मदद मांगी है। उसने अधिकारियों ने कहा है कि कैसे वह खुद को भगवान को आत्मसमर्पण कर शांति प्राप्त कर सके।

हालांकि जनसत्ता इस वायरल लेटर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस बीच 44वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट सत्येन्द्र पटेल ने कहा कि वे लेटर की जांच कर रहे हैं। “यह स्टाफ कौन है? उसकी परेशानियां क्या हैं? पूरे मामले की जांच की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत हुई तो सिपाही की काउंसलिंग की जाएगी। खैर, इस खबर पर आपकी क्या राय है?

21 साल के बेटे ने पत्थर से कुचलकर एक-एक करके की पूरे परिवार की हत्या, वजह जानकर पुलिस भी दंग