सुपरस्टार रजनीकांत ने रियो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू के लिए ट्वीट किया है। शुक्रवार (19 अगस्त) को किए गए रजनीकांत के ट्वीट को उनके फॉलोअर्स ने भी काफी पंसद किया। उनके ट्वीट को अबतक 17 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं। इसके साथ ही इसे 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। अपने ट्वीट में रजनीकांत ने लिखा था कि वह पीवी सिंधू के फैन हो गए हैं। रजनीकांत ने लिखा, ‘हैट्स ऑफ टू यू पीवी सिंधू, मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन बन गया हूं। बधाई।’
सिंधू ने शुक्रवार रात को रियो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीता था। पीवी सिंधू का फाइनल मैच स्पेन की कैरोलीन मारिन से हुआ था। इसमें पीवी सिंधू की हार हुई थी लेकिन उन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया था। फाइनल मैच में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन ने 19-21, 21-12, 21-15 हराया। रियो ओलंपिक में सिंधू का सिल्वर मेडल दूसरा पदक है। इससे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य जीता था। वहीं भारत के 92 साल के ओलंपिक इतिहास में पहली बार किसी महिला ने सिल्वर हासिल किया है। सिंधू की फाइनल में हार ने भले ही सोने का सपना तोड़ दिया हो लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सबका दिल जीत लिया। सिंधू को बधाई देने वालों में रजनीकांत के साथ और भी एक्टर शामिल थे। आर. माधवन ने लिखा था, ‘पूरी देश तुम्हारे साथ चिल्ला रहा था। जीत कर हमारा सिर गर्व से उठाने के लिए शुक्रिया।’
वहीं सलमान खान ने 21 साल की इस खिलाड़ी की जीत पर लिखा था, ‘मैंने अपनी मम्मी के साथ फाइनल मैच देखते हुए उन्हें कह रहा था कि मेरे पास सिंधू के साथ खिंचवाई गई एक फोटो है।’
Hats off to you #PVSindhu …. I have become a great fan of yours … Congratulations !
— Rajinikanth (@rajinikanth) August 19, 2016
Read Also: पीवी सिंधू के बारे में और जानने के लिए क्लिक करें