आपकी हर लापरवाही एक संभावित खतरे को दावत देती है। इससे कई बार लापरवाही करने वाले शख़्स की मौत हो सकती है तो कई बार वो गंभीर रुप से घायल भी हो सकता है। यूट्यूब में इस वक़्त ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जैसा कि अमूमन होता है रेलवे का खाली ट्रैक देखकर सिग्नल की परवाह किये बिना ही कई लोग उसे क्रॉस करने लगते हैं। लेकिन ये चूक कई बार जान पर बन आती है। लेकिन इस वीडियो में एक शख़्स ने तो हद ही कर दी। वीडियो में जंगल जैसे दिखने वाले इलाक़े से रेलवे की पटरी गुजरी है। एक शख़्स रेलवे के हिदायतों की फिक्र किये बिना साइकिल लेकर आता है और रेलवे ट्रैक पार करने लगता है।
इसके बाद का वीडियो देखकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ये शख़्स जैसे ही साइकिल लेकर पटरी पर आता है ट्रैक से टकरा कर उसकी साइकिल गिर जाती है, जैसे तैसे ये शख़्स फिर से साइकिल को उठा कर ट्रैक पार करना चाहता है, लेकिन संयोग देखिए उसकी साइकिल फिर गिर जाती है। तबतक दूसरे छोर पर ट्रेन का हॉर्न सुनाई देता है। लेकिन वीडियो से लगता है कि इस व्यक्ति को इसकी कोई ख़बर नहीं है। वह गिरी हुई साइकिल को फिर से उठाने की कोशिश करता है और साइकिल को पटरी के दूसरी छोर पर फेंक देता है। लेकिन इस कवायद में उसका कुछ सामान बीच पटरी पर गिर जाता है।
पटरी की देखरेख में जुटे गार्ड की नज़र इस घटना पर पड़ती है। वो चिल्ला चिल्ला कर उसे आगाह भी करता है, लेकिन पटरी पर फंसा व्यक्ति कुछ नहीं सुनता। आखिरकार गार्ड इस आदमी को बचाने के लिए खुद दौड़ लगाता है। इसी बीच ट्रेन भी हॉर्न देती हुई तेज़ रफ़्तार से व्यक्ति की ओर आ रही है। मौत को मात देने के लिए गार्ड जान पर खेल कर रेस लगाता है और महज एक या दो सकेंड के फासले से उस व्यक्ति को चीते की भांति पकड़ कर दूसरी ओर फेंक देता है। बहादुरी की मिसाल कायम करते हुए रेलवे का ये कर्मचारी उसकी तो जान बचाता ही है ख़ुद भी महफूज़ रहता है।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/R1RCfWolDwU

