कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 10 के प्रतिभागी स्वामी ओम को शायद ही कोई भूला हो। शो में हर हफ्ते अपनी अजीब हरकतों के कारण वह कॉन्ट्रोवर्सी में छाए रहते थे। उनके भद्दे बर्ताव के कारण उन्हे शो के बीच में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी उन्होंने काफी हंगामा मचाया जिसकी वजह से वह मीडिया में छाए रहे। अब एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके कारण वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में खुद को अंतरयामी कहने वाले स्वामी ओम का एक वीडियो सामने आया है। उनका ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ओम स्वामी बिकनी पहने एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। स्वामी ओम के अनुसार ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म मन का मैल के एक सीन का है। वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ गई है कि क्या संन्यासी का चोला पहने किसी शख्स को इस तरह से किसी लड़की के साथ अश्लील डांस करना चाहिए।
इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल इंडिया न्यूज पर लाइव डिबेट का कार्यक्रम रखा गया था। इस प्रेग्राम में अपनी बात रखने खुद स्वामी ओम मौजूद थे। जब एंकर ने उनसे बोला कि आप शायद संन्यासी की गरिमा भूल गए हैं तभी इस तरह के भद्दे काम कर रहे हैं। इसके जवाब में स्वामी ओम ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। ओम ने आगे कहा कि जो वीडियो आपने देखा वो तो कुछ नहीं है, इस फिल्म में मैंने कई हिरोइनों के साथ ऐसा किया है। हद तो तब हो गई जब स्वामी ओम ने ये कह दिया कि मैं चाहूं तो सेक्स करके एक साथ हजार लड़कियों को थका सकता हूं लेकिन मुझे अपनी इंद्रियों पर कंट्रोल है। स्वामी ओम ने शो में ये भी बताया कि मैं अपनी फिल्म में सेक्स सीन भी कर रहा हूं।
https://www.youtube.com/watch?v=KTCwMboMObE
स्वामी ओम की इस बात से शो में मौजूद बाकी मेहमान गुस्से में आ गए। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब लाइव शो में स्वामी ओम ने इस तरह की बात कही है। बिग बॉस के शो से बाहर निकाल दिये जाने के बाद भी उन्होंने तमाम न्यूज चैनलों पर जाकर बोला था कि बिग बॉस अपने शो में आई लड़कियों के साथ रात में गलत काम करते हैं।

