जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500, 1000 रुपए के नोट बंद होने का ऐलान किया है, इससे जुड़े नियमों में लगातार बदलाव किया जा रहा है। मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए 8 नवंबर को कहा था कि जल्दबाजी करने की जरुरत नहीं है, 30 दिसंबर तक कितना भी पैसा जमा कराया जा सकता है। इसके बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह सिर्फ 2.5 लाख रुपए से ज्यादा की जमा वालों की जांच की जाएगी। इसकी समीक्षा 15 दिनों के बाद होनी थी। मगर हालात बिगड़े तो सरकार ने 13 नवंबर को यह सीमा बढ़ाकर 4,500 रुपए कर दी। 15 नवंबर को घोषणा हुई कि नोट बदलवाने आने वालों की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी। 16 नवंबर को कुछ शाखाओं ने स्याही का इस्तेमाल शुरू कर दिया। 17 नवंबर को नोट बदलने की सीमा घटाकर 2,000 रुपए कर दी गई।
बैंक अकाउंट से रुपए निकालने की सीमा 8 नवंबर को 10,000 रुपए प्रतिदिन तथा 20,000 रुपए प्रति सप्ताह थी। 13 नवंबर को दैनिक सीमा हटा दी गई, साप्ताहिक सीमा 24,000 कर दी गई। 14 नवंबर को चालू खाते रखने वालों के लिए साप्ताहिक सीमा 50,000 रुपए कर दी गई। 17 नवंबर को फिर बदलाव किया गया और किसानों के लिए 25,000 रुपए प्रति सप्ताह तथा शादियों के लिए 2.5 लाख रुपए निकासी की इजाजत दी गई।
बैंक अकाउंंट में पैसा जमा करने पर 8 नवंबर को कोई नियम नहीं बना। इसके बाद 15 नवंबर को जन-धन अकाउंट्स में पैसा जमा करने की अधिकतम सीमा 50,000 रुपए तय कर दी गई। एटीएम से पैसे निकालने पर 8 नवंबर को 2,000 रुपए प्रतिदिन की सीमा तय की गई थी। 19 नवंबर से इसे दोगुना किया जाना है। इसके बाद 13 नवंबर को सरकार ने री-कैलिबरेटेड एटीएम से 2,500 रुपए तक निकालने की छूट दे दी।
एक दिन पहले 19 दिसंबर को 5000 रुपये से ऊपर की रकम एक ही बार में जमा कराने का निर्देश जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि अब तक रकम जमा क्यों नहीं कराई यह भी बताया जाए। लेकिन मंगलवार (20 दिसंबर) को जमा क्यों नहीं कराने के सवाल की शर्त को वापस ले लिया गया। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार अब 5000 रुपये से ज्यादा की रकम जमा कराने पर सवाल नहीं किया जाएगा।
आरबीअाई और सरकार द्वारा बार-बार नियम बदले जाने से ट्विटर यूजर्स भड़क गए। सोमवार-मंगलवार को यूजर्स ने दोनों का खूब मजाक उड़ाया। यूजर्स में इस बात की चर्चा रही कि आरबीआई का अगला नियम क्या होगा, आप भी देखिए कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं:
Next Up: Ladies can keep only upto Rs 5k in their blouse & men can keep only upto Rs 20k in their chor pocket.#DeMonetisation
— The Lying Lama 2.0 (@KyaUkhaadLega) December 19, 2016
With already so many modifications in the rules, Modi Ji might just start a new Rs 300 note with Karun Nair's photo on it. #IndvsEng
— Sand-d Singh (@Sand_In_Deed) December 19, 2016
Make it 3 so that it is proper Indian Idol audition https://t.co/E9WxghOzoi
— dorku (@Dorkstar) December 19, 2016
"Just shut up and print your own notes" – New RBI rule coming soon.
— Trendulkar (@Trendulkar) December 19, 2016
https://twitter.com/CajoleK/status/810895807431905280
After demonetisation, @RBI has issued more rules than total number of Notes.
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) December 19, 2016
I think, every night, BJP has a wild party, after which, they decide the next day's banking rules.
That's why they are called ruling party.— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) December 19, 2016
Rare pic of Bal Narendra & Bal Arun playing the game of Snakes & Ladders. Sources say demonetisation is a result of this game only pic.twitter.com/TLV9XsypzX
— Ra_Bies 2.0 (@Ra_Bies) December 19, 2016
RBI should borrow the Old Thums Up Tagline, MODIfy it and make their Official Tagline – Aaj Kuch Too-Funny Karte hai
— Joy (@Joydas) December 19, 2016