जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों की कायराना हरकत में मारे गए सेना के युवा अफसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज को देश सलाम कर रहा है। ट्विटर पर #UmmerFayaz बुधवार सुबह से टॉप ट्रेंड्स में शामिल है।उमर को ‘भारत का हीरो’ बताते हुए श्रद्धांजलि दी जा रही है। कश्‍मीर में पिछले कई महीनों से हिंसा चल रही है। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को पिछले साल सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए जाने के बाद से ही घाटी में तनाव है। पाकिस्‍तान की ओर से संघर्ष-विराम उल्‍लंघन और आतंकियों की घुसपैठ में भी बढ़ोत्‍तरी आई है। ट्विटर यूजर्स ने उमर फयाज को ‘कश्‍मीर का हीरो’ करार दिया है और कहा कि ‘महज 23 साल की उम्र में देश के लिए जान देने वाले फयाज ने भगत सिंह जैसा उदाहरण पेश किया है।’ फयाज के जनाज़े पर कुछ कश्‍मीरियों ने पत्‍थरबाजी की तो लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा। संजय पांडे ने लिखा, ”कोई क्यों शहादत देगा उस देश के लिए जहां शांति से दो गज जमीन भी मयस्सर ना हो। बर्दाश्त की भी हद होती है।”

फयाज का शव बुधवार सुबह गोलियों से छलनी मिला। वे एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे, जहां से आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। सेना ने अधिकारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ ली है। सेना के प्रवक्‍ता ने कहा, ”सेना इस वीर को सलाम करती है और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। साथ ही उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की शपथ लेती है।”

देखें ट्विटर पर यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/ankit_sharma151/status/862252768144236544

https://twitter.com/AIMIM_faraaz/status/862253609748242433

https://twitter.com/himanshumahara6/status/862252990463455233

https://twitter.com/realRohitVerma/status/862252561448943616

रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “शोपियां में आतंकवादियों द्वारा लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण और हत्या कायरतापूर्ण कृत्य है। जम्मू एवं कश्मीर का यह युवा अधिकारी एक रोल मॉडल था।” उन्होंने कहा, “2 राजपूताना राइफल्स के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज एक असाधारण खिलाड़ी थे। युवा अधिकारी की शहादत आतंकवाद खत्म करने को लेकर एक बार फिर देश की प्रतिबद्धता को दोहराती है।”