पंजाब सरकार में नए नए मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू के मशहूर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में शामिल होने पर गुरुवार को कुछ स्थिति स्पष्ट हुई। पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नन्दा ने साफ किया कि राज्य सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो में काम करना जारी रख सकते हैं और इसमें हितों का टकराव नहीं है साथी ही उनके शो जारी रखने में किसी प्रकार की वैधानिक समस्या भी नहीं है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि उनकी कैबिनेट के सहकर्मी नवजोत सिंह सिद्धू को टीवी कार्यक्रम करने की इजाजत मिलनी चाहिए, बशर्ते यह उनकी आय का मुख्य स्रोत हो। वहीं सिद्धू ने शो में आने को अपनी आय का मुख्य स्त्रोत माना। उन्होंने कहा कि कहा कि वह शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की तरह ट्रांसपोर्टर नहीं हो सकते और अपना परिवार चलाने के लिए वह टीवी पर आते हैं। सवाल खड़ा करने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि क्यों उनके पेट में दर्द हो रही है जब उनके मतदाताओं को उनके टीवी पर होने से कोई दिक्कत नहीं है। ट्विटर पर भी सिद्धू का काफी समर्थन देखने को मिला। कई यूजर्स ने पूछा कि जब बाबुल सुप्रियो केंद्र सरकार में मंत्री होते हुए गाना गा सकते हैं तो सिद्धू के टीवी शो में आने पर क्या दिक्कत है।

अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल में शामिल सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल की भांति ट्रांसपोर्टर नहीं हो सकता। मैं पैसे बनाने के लिए भ्रष्ट नहीं हो सकता। मंै अपने लोगों को धोखा नहीं दे सकता। मैं अपना परिवार चलाने और खर्चा को पूरा करने के वास्ते पैसा कमाने के लिए टीवी शो करता हूं।’’ परेशान नजर आ रहे कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग एतराज कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि राजनीति उनका जुनून है न कि पेशा। सिद्धू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मतदाताओं को मेरे टीवी शो से कोई दिक्कत नहीं है। उनके प्रेम एवं आशीर्वाद से ही मैं और मेरी पत्नी छह चुनाव जीते हैं… मैं समझ नहीं पाता कि मेरे टीवी शो पर होने से किसी के पेट में दर्द क्यों है।’’

https://twitter.com/ChandrusWeb/status/844964389564264448