प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में लोकसभा में भाषण दिया। बजट सत्र में पहली बार बोल रहे पीएम ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कभी उन्होंने विपक्षी नेताओं से चुटकी ली तो कभी श्लोक सुनाकर दर्शन समझाने की कोशिश की। राहुल गांधी के ‘भूकंप’ वाले बयान पर व्यंग्य करते पीएम ने कहा, ”धरती मां रूठ गई होंगी। आखिर भूकंप आया क्यूं। जब कोई स्कैम में भी सेवा, नम्रता का भाव देखता है तो धरती मां भी दुखी हो जाती है और भूकंप आता है।” उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इनको लगता है कि आजादी सिर्फ एक परिवार ने दिलाई है।” मोदी ने श्लोक भी सुनाए। मोदी ने चार्वाक के श्लोक का उद्धत करते हुए कहा, ”यवज्जीवेत्, सुखम् जीवेत। ऋणम् क्रित्वा, घृतम् पिबेत्।। भस्मिभूतस्य देहस्य, पुनार्गमनम् कुत:?” इसको समझाते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने चार्वाक के वाक्य को जीवन का आधार मान लिया है। इस श्लोक का अर्थ है जब तक जियो, मौज करो। कर्ज लेकर भी घी पियो। मरने के बाद क्या है?’
पीएम मोदी के भाषण पर सोशल मीडिया में खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्ष को जिस अंदाज में मोदी ने लताड़ा, लोगों ने उसकी तारीफ की है। मोदी का भाषण खत्म होते-होते ट्विटर पर #NaMoSlapsOpposition ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने मोदी के इस भाषण के बाद कांग्रेस नेताओं के मायूस चेहरे वाली तस्वीरें शेयर की हैं और तंज कसे हैं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, ”आज मोदी जी आज संसद में ऐसे गरजे मानों बूढ़ी हो चुकी कांग्रेस ने रोज डे प्रपोज कर दिया हो।”
After #NaMoSlapsOpposition RAHUL REACTION pic.twitter.com/9977CG9rnS
— political reaction (@allahabadi12) February 7, 2017
#NaMoSlapsOpposition
आज मोदी जी आज संसद में ऐसे गरजे मानों बूढ़ी हो चुकी कांग्रेस ने @roseday प्रपोज कर दिया हो— अनुराग ?? (@VnsAnuTi) February 7, 2017
Roses are red, Violets are blue
After Todays Speech by Modi , Opposition has no Clue
#NaMoSlapsOpposition— CHOKin Gandhi (@RahulDumbGandhi) February 7, 2017
Aakhir bhukamp aa hi gaya ??#NaMoSlapsOpposition pic.twitter.com/loxqyK35Ap
— Sanjay Aggarwal (@sanjay11896) February 7, 2017
https://twitter.com/Raiavi99/status/828880533681799168
सालों, जब कुछ बोलता नही हूँ तो "मोदी जी कुछ बोलते क्यों नही?? चुप क्यों हैं?" बोलते रहते हो..अब बोल रहा हूँ तो झेलो..और बोलवाओगे??
— Peace (@PagluPiggu) February 7, 2017
पीएम मोदी ने काका हाथरसी की कविता पढ़ी – अंतर पट में खोजिए, छिपा हुआ है खोट,
मिल जाएगी आपको, बिल्कुल सत्य रिपोर्ट #NamoSlapsOpposition— ध्रुव भीमराजका ?? (@dhruvbhim) February 7, 2017
कुछ लोगों को मोदी का भाषण नहीं पसंद आया। उन्होंने क्या कहा, देखिए:
https://twitter.com/RoflSinghSaab_/status/828880379473862656
https://twitter.com/ikspeaks/status/828880428190818305
https://twitter.com/mjmanojmanoj/status/828879767181094912
पीएम मोदी का पूरा भाषण देखें:
पीएम मोदी रेल बजट को आम बजट में शामिल करने के बारे में बात रहे थे कि सांसद हंसने लगे। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान भी खड़े हो गए। मान पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी बोले कि उस समय घी ही हुआ करते थे लेकिन अगर भगवंत मान होते तो कुछ और पीते। इस पर खूब ठहाके लगे। मान भी इस दौरान कुछ बोले लेकिन हंसी के ठहाकों के बीच उनकी आवाज सुनी नहीं गई।
