कांगेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए गए भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा में रैली की। जहां उन्‍होंने फिर बतौर गुजरात सीएम नरेंद्र मोदी पर उद्योगपतियों से रुपए लेने का आरोप लगाया। राहुल ने नोटबंदी के फैसले पर पीएम की आलोचना करते हुए कहा, ”नोट बंदी एक आर्थिक डकैती है, मोदीजी ने गरीबों पर निशाना लगाया है।” उन्‍होंने कहा कि संसद में जब विपक्ष ने नोटबंदी से हो रही मौतों पर शोक जताना चाहा तो सरकार ने उन्‍हें ऐसा नहीं करने दिया। उन्‍होंने कहा, ”नोटबंदी के कारण 100 लोगों से ज्यादा की मृत्यु हुई- 2 मिनट 100 लोगों की याद में संसद में हमें खड़े होने नहीं दिया।” इस दौरान राहुल ने बशीर बद्र का शेर भी पढ़ा। उन्‍होंने कहा, ”मोदीजी ने गरीब पर ज़बरदस्त चोट मारी है, बशीर बद्र के शब्दों में- लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में। हम जानना चाहते हैं कि स्विस बैंक वाले चोर कौन हैं, हम चाहते हैं कि मोदी सरकार उनका नाम सदन में रखे।” राहुल के भाषण के समय ट्विटर पर ‘#NarendraModiCHORhai ट्रेंड होने लगा।

ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल ने एक बार कहा था कि चोर दिनदहाड़े सूट-बूट में आते हैं, जब मैं मोदी को देखता हूं, राहुल के बयान में मेरा भरोसा मजबूत हो जाता है।’ मोदी से जुड़े कई चुटकुले और कार्टून भी खूब शेयर हो रहे हैं।

ट्विटर पर लोगों ने क्‍या कहा, देखि‍ए:

https://twitter.com/aapakhi/status/812242539994554368

https://twitter.com/nostradamuspeak/status/812233349666250752

https://twitter.com/Mathew_zer/status/812219878677483520

राहुल ने गुरुवार को बहराइच में रैली कर मोदी पर वार किया था। भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर पीएम ने वाराणसी में राहुल का नाम लिए बिना उन पर तंज कसे थे। जिसके जवाब में राहुल ने कहा, ”पीएम के सवाल के जवाब तो नहीं दिए मगर जो सवाल पूछ रहा था उसका मजाक उड़ाया। आप मेरा जितना मजाक उड़ाना चाहते हो उड़ाओ, पर देश के युवाओं के सवालों के जवाब दो।”