मैसूर के महाराजा यदुवीर वाडियर ने विजयदशमी के कार्यक्रम के बाद की एक तस्वीर फोटो शेयर करते हुए सेलिब्रेशन को लेकर नाराजगी जताई। यदुवीर विजयदशमी के सेलिब्रेशन के बाद मैसूर के महल में हुई गंदगी को लेकर गुस्सा थे। इसके लिए यदुवीर ने 11 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर महल की एक फोटो शेयर की। फोटो में महल का दरबार हॉल दिख रहा था। फोटो में प्लास्टिक की बोतल, प्लेट्स, बैग्स और कई सारा सामान पड़ा दिख रहा था। फोटो के साथ यदुवीर ने लिखा, ‘बाद में यह होता है। जब शहर की सबसे मशहूर जगह को लोग इस तरीके से ट्रीट करते हैं तो फिर इसका मतलब हुआ कि लोग सबसे साफ शहर के टैग को भी सीरियस नहीं लेते होंगे। लोगों को कब समझ आएगा कि दरबार हॉल कोई थियेटर नहीं है। ऐसा रहा तो किसी को भी आने वाले वक्त में दरबार हॉल के अंदर कुछ खाने-पीने नहीं दिया जाएगा। हम लोगों को अपने त्योहारों और साफ शहर और उसकी धरोहरों को बचाकर रखना होगा। आशा करता हूं कि ऐसा हर साल नहीं हुआ करेगा।’
पोस्ट सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही वायरल हो गई। लोग इसे पसंद और लगातार शेयर करने लगे। गौरतलब है कि मैसूर ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए इस साल सबसे साफ शहर का खिताब जीता है। ऐसे शहर में इतनी गंदगी का दिखना अजीब तो है ही।
इस तरह की और ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मैसूर के महाराजा यदुवीर वाडियार ने यह पोस्ट की थी-