L&T Chairman’s 90-Hour Work Remark: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के अध्यक्ष एसएन सुब्रह्मण्यन की तरफ से हफ्ते में 90 घंटे काम करने की छेड़ी गई बहस ने नया मोड़ ले लिया है। पहले महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा और अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इस पर चुटकी ली है। पूनावाला ने कहा कि यहां तक कि मेरी पत्नी भी रविवार को मुझे घूरना पसंद करती है।
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की टिप्पणी, ‘मेरी पत्नी अद्भुत है, मुझे उसे घूरना बहुत पसंद है’, के जवाब में पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हां! मेरी पत्नी भी सोचती है कि मैं शानदार व्यक्ति हूं और उसे रविवार को मुझे निहारना बहुत पसंद है। काम की गुणवत्ता हमेशा मात्रा से ज्यादा अहम होती है।’
आनंद महिंद्रा ने क्या टिप्पणी की
शनिवार को आनंद महिंद्रा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए काम की गुणवत्ता को काम में लगने वाले घंटों से ज़्यादा अहमियत दी। महिंद्रा ने कहा कि मैं गलत नहीं समझूंगा, लेकिन मुझे कुछ कहना है। मुझे लगता है कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है क्योंकि यह बहस काम की मात्रा के बारे में है। उन्होंने कहा कि मेरा कहना यह है कि हमें काम की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा, न कि काम की मात्रा पर। इसलिए यह 40 घंटे, 70 घंटे या 90 घंटे की बात नहीं है। आप क्या परिणाम दे रहे हैं? भले ही यह 10 घंटे का हो, आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं।
L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन के बयान पर भड़कीं दीपिका पादुकोण
एलएंडटी कंपनी के चेयरमैन के बयान के बाद मचा बवाल
रेडिट पर प्रसारित एक वीडियो में सुब्रह्मण्यन ने अपने कर्मचारियों से पूछा था कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो। कर्मचारियों के साथ बातचीत के एक वायरल वीडियो के दौरान सुब्रमण्यन से पूछा गया कि उनकी मल्टी बिलियन डॉलर कंपनी अभी भी कर्मचारियों से शनिवार को काम करने के लिए क्यों कह रही है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके कर्मचारी रविवार को भी ऑफिस में रहें। उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि मैं संडे को आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं रविवार को आपसे काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं। इस बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
शिवसेना यूबीटी सांसद ने भी बोला था हमला
शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एस एन सुब्रमण्यन के बयान पर हमला बोला था। शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘महिला विरोधी होने के अलावा, यह बयान भारत के नए युग के गुलाम बनाने वालों की तरह है।’ पढ़ें पूरी खबर…