मस्जिदों में सुबह अजान देते समय लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर फिल्मी गायक सोनू निगम द्वारा ट्विटर पर जतायी नाराजगी से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार (17 अप्रैल) को सोनू के ट्वीट से शुरू हुए विवाद में संगीतकार वाजिद खान भी कूद पड़े हैं। वाजिद खान ने ट्विटर पर लिखा है कि “मेरे प्रिय भाई सोनू निगम के ट्वीट से मैं आहत हूं…।” वाजिद खान के ट्वीट के जवाब में सोनू ने वाजिद को नसीहत दी कि मुसलमान की तरह नहीं आम हिंदुस्तानी की तरह सोचो। सोनू ने जवाबी ट्वीट में लिखा, “प्रिय वाजिद खान, अगर आप एक बार मुसलमान की जगह केवल भारत के साधारण नागरिक की तरह सोचेंगे तो आपको पता चलेगा कि हर कोई दरअसल प्यार के बारे में बात कर रहा है।
बाद में एक अन्य ट्वीट में वाजिद खान ने लिखा कि वो तीन तलाक के खिलाफ हैं और कोई अपनी बीवी को तलाक कहकर उसे नहीं छोड़ सकता और ये गलत प्रथा बंद होनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए। वहीं सोनू ने एक अन्य ट्वीट में साफ किया कि वो केवल मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद करने की बात नहीं कर रहे थे। सोनू ने कहा कि वो मस्जिद, मंदिर या गुरुद्वारे हर जगह लाउडस्पीकर के खिलाफ हैं।
सोनू निगम ने सोमवार को लाउडस्पीकर से अजान देने के मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे लेकिन अब उनके अकाउंट से उनमें से कुछ ट्वीट डिलीट कर दिए गए हैं। अजान को कथित तौर पर गुंडागर्दी बताने वाला उनका ट्वीट अब उनके ट्विटर अकाउंट पर नहीं दिख रहा है। वहीं मीडिया में रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने सोनू निगम के बयान का समर्थन किया है। सोनू ने अहमद पटेल के समर्थन वाली एक वेबसाइट को ट्विटर पर शेयर किया है।
लाउडस्पीकर से अजान देने के कमेंट पर सोनू निगम के खिलाफ ट्वीट करने वाले वाजिद खान अकेले फिल्मी हस्ती नहीं हैं। इससे पहले अभिनेत्री और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट भी कह चुकी हैं कि वो रोज सुबह अजान और मंदिर की घंटियों की अावाज से उठती हैं और अगरबत्ती जलाती हैं।
https://twitter.com/sonunigam/status/854239372312313856
https://twitter.com/sonunigam/status/853758848133242880
https://twitter.com/sonunigam/status/854232105009561600
I'm hurt as my dearest brother @sonunigam tweeted such words about #Azaan n not being a Muslim #Gundagiri knowing U never expected ths not U
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 17, 2017
I stand against Triple Talaq also… one just can't say it n get rid of his wife…wrong practices should be stopped. Justice should be done
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 18, 2017
