मुंबई के एक कैब ड्राइवर द्वारा किया गए काम की जमकर तारीफ हो रही है। यही नहीं उसकी इस बहादुरी की कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे ने 17 अक्टूबर को एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर की जिसमें उसने बताया कि कैसे एक उम्रदराज कैब ड्राइवर ने शराबियों से महिला को बचाया। यह मामला कुछ साल पहले का है। कैब के चालक ने बताया कि रात के करीब 12.30 बज रहे थे। एक महिला सड़क पर चली आ रही थी, वह घबराई हुई लग रही थी। कुछ लोग उसका पीछा कर रहे थे। मैंने भी सड़क को पार किया और लगातार हॉर्न की आवाज करने लगा। शोर बढ़ने के बाद शराबियों ने अपनी दिशा बदल दी। वह बहुत डरी हुई लग रही थी।
कैब ड्राइवर ने बताया कि हम 2-3 मिनट तक शांत रहे। उसका घर उस कोने के आसपास ही था। लेकिन जब वह घर के बाहर पहुंची तो उसने मेरा हाथ लिया और रोने लगी। लड़की बार-बार मेरा शुक्रिया अदा करती जा रही थी। मैंने उससे कहा कि अगर कोई भी होता तो मैं ऐसा ही करता। उसने उससे मुझसे रुकने के लिए कहा। अंदर से वह मेरे और मेरे परिवार के लिए रसगुल्ला लेकर आई। मैंने उसका धन्यवाद किया और वहां से चला आया। अपलोड होने के बाद से यह पोस्ट 1700 से ज्यादा बार शेयर हो चुका है। इसको लेकर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। लोगों ने कैब ड्राइवर को हीरो करार दिया।