आप बाइक लेकर निकले और बीच में उसका टायर निकल जाए तो क्या होगा? सोचकर ही डर गए ना। लेकिन ऐसा एक शख्स के साथ सच में हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि शख्स बाइक लेकर सड़क पर निकलता है और तभी उसका टायर निकल जाता है। देखिए वीडियो-

https://youtu.be/5idgoNzTFDg
इस वीडियो को लाइव लीक द्वारा शेयर किया गया था। लाइव लीक के मुताबिक, वीडियो चीन का है। शख्स को चोट लगी या नहीं, या फिर टायर कैसे निकल गया इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि शख्स ने बाइक की ठीक से देखरेख नहीं की होगी। वहीं, कई लोग वीडियो को फेक और स्क्रिप्टिड बता रहे हैं।