इस दुनिया में मां और बच्चे के बीच एक ऐसा अटूट रिश्ता होता है जो खासकर मां की तरफ से तो कभी भी नहीं टूटता। आज की औलाद माता-पिता के साथ कितना भी बुरा बर्ताव कर ले लेकिन एक मां का कलेजा अपनी औलाद के लिए हमेशा ममता के सागर से भरा रहता है। मां की ममता के सागर से गहरा इस दुनिया में कुछ भी नहीं है जो किसी भी कीमत पर अपने बच्चे की सुरक्षा करना चाहती है। अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए एक मां किसी से भी लड़ सकती है, किसी भी मुसीबत का सामना कर सकती है इसी बात सही साबित करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खुशी और भावुकता का भाव लाने वाला है यह वीडियो

वायरल वीडियो में एक मां अपनी बच्ची को कंधे पर बिठाकर ले जाती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो खास इसलिए है क्योंकि झमाझम बारिश के बीच यह मां अपनी बच्ची को कंधे पर बिठाए हुए है और ऊपर से उसने एक छाता भी पकड़ा है जो उसकी बच्ची को बारिश से बचाने का काम कर रहा है। इस वीडियो को देख लोगों के चेहरे पर खुशी का भाव आ जाएगा। साथ ही यह वीडियो लोगों को भावुक भी कर रहा है।

स्कूल न जाने के लिए बच्ची ने बनाया ऐसा बहाना कि हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द, क्यूटनेस ने जीता दिल

मां की खुशी बच्चे को बारिश से बचा लेने में

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला नंगे पैर सड़क पर चल रही है। मां ने एक हाथ में छाता पकड़ा और दूसरे से अपने बच्चे को पकड़ रखा है और उसी हाथ से छाता पकड़ा हुआ है। बच्चे को कंधे पर बैठाए हुए मां चेहरे पर मुस्कुराहट लिए हुए रास्ते पर चली जा रही है। ऐसा लग रहा है मानों मां और बच्चा दोनों इस पल से परेशान नहीं हैं बल्कि इसे इन्जॉय कर रहे हैं। मां शायद इसलिए भी खुश है कि उसने अपने बच्चे को भीगने से बचा लिया है।

मां की खुशी बच्चे को बारिश से बचा लेने में

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह महिला नंगे पैर सड़क पर चल रही है। मां ने एक हाथ में छाता पकड़ा और दूसरे से अपने बच्चे को पकड़ रखा है और उसी हाथ से छाता पकड़ा हुआ है। बच्चे को कंधे पर बैठाए हुए मां चेहरे पर मुस्कुराहट लिए हुए रास्ते पर चली जा रही है। ऐसा लग रहा है मानों मां और बच्चा दोनों इस पल से परेशान नहीं हैं बल्कि इसे इन्जॉय कर रहे हैं। मां शायद इसलिए भी खुश है कि उसने अपने बच्चे को भीगने से बचा लिया है।

वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया

इंटरनेट पर इस वीडियो को @_vatsalasingh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने कैप्शन में लिखा है- महारानी बना कर रखना उसे, जिसने तुम्हें पूरी उम्र राजा बनाकर पाला है। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी भावुक कर देने वाली है। एक यूजर ने लिखा है- पूरी जिंदगी मां की सेवा मे लगा दो तो भी मां का हक अदा नहीं होगा।

यहां देखें वायरल वीडियो