राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक ऐसी घटना हुई जिसे जानने के बाद आप अपने घर में मच्छर भगाने वाली मॉस्कीटो कॉयल लगाने को लेकर आप सावधान हो जाएंगे। यहां सदर थाना इलाके में शु्क्रवार को एक घर में मच्छर भगाने के लिए लगाई कॉयल के बिस्तरों में गिर जाने से घर में आग लग गई। इस आग के चलते पति-पत्नी और उनके छह बच्चे झुलस गये। श्रीगंगानगर के सदर थाना पुलिस ने बताया कि सो रहा श्रमिक दम्पति और छह बच्चे बिस्तरों में लगी आग की लपटों में घिर गये। पड़ौसियों ने बडी मशक्कत कर सभी लोगों को कमरे से निकाल कर नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है। पुलिस की शुरूआती जांच में जलती कॉयल बिस्तरों में गिरने से आग लगने की बात सामने आयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर सरकारी दावे चाहे जो हों लेकिन डेंगू चिकनगुनिया, मलेरिया, टाइफाइड व सामान्य वायरल बुखार से भी पीड़ित मरीजों का अस्पतालों में बुरा हाल है। मरीजों में बुखार को लेकर दहशत कम होने की बजाए बढ़ती जा रही है। यहां तक कि सामान्य बुुखार होने पर भी मरीज भाग कर अस्पताल में भर्ती होने पहुंच रहे हैं। डिस्पेंसरी से लेकर निजी अस्पतालों तक में मरीजों की लाइन लगी है। किसी भी तरह से मरीज घर जाने को तैयार नहीं हैं, बल्कि एक -एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज इलाज करा रहे हैं। डाक्टर उन्हें विभिन्न तरह के जांच कराने से मना कर रहे हैं बावजूद लोगों की दहशत का आलम ये है कि लोग पांच दिनों तक रोजाना प्लेटलेट जांच बाहर से करा रहे हैं।