इन दिनों सोशल नेवर्किंग साइट फेसबुक पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो किसी एयरपोर्ट का है जहां एयरपोर्ट कर्मचारी पैसेंजरों के लगेज को बुरी तरह से फेंक रहे हैं। वीडियो में दो कर्मचारी नजर आ रहे हैं जो कन्वेयर बेल्ट पर जल्दी-जल्दी लगेज बैंग फेंक रहे हैं। हालांकि वीडियो में ये साफ नहीं नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट का क्या नाम हैं और ना ही ये पता चल सका है एयरपोर्ट किस देश का है। एक मिनट के इस वीडियो को पेज9522 यूजर ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। एक मई (2017) अपलोड किए गए इस वीडियो को अबतक 1.50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 48 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। जबकि 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो शेयर किया है और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किए हैं। पेज9522 ने वीडियो का शीर्षक What they do with your luggage at th airport (एयरपोर्ट पर आपके लगेज के साथ किया क्या जाता है) रखा है। वीडियो के शीर्षक से ही नजर आ रहा है कि यात्रियों को भावनाओं को भड़काने के लिए ये वीडियो डाला गया है। लेकिन कई फेसबुक यूजर ने एयरपोर्ट कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि सिर्फ वहां सिर्फ दो ही लोग हैं जबकि लगेज इतना अधिक है इसलिए जल्दी-जल्दी काम करने के लिए ऐसा करना पड़ता है।
फेसबुक यूजर सुभम सागर कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहते हैं कि हम सभी इंसान है और जो इतने सारे सामान को उठाकर रख रहे हैं वो भी इंसान है। जब हम खुद का सामान उठाते हैं तो खुद ही पता चल जाता है। मगर ये बिना थके इतना लगेज यहां से वहां रख रहे हैं। अरुनधति चकवर्ती लिखती हैं, ‘क्या आप सोचते हो कि ये आपके बैग को सीने से लगाकर रखे। अगर ये ऐसा ना करे तो आपको खुद के बैग बहुत लेट मिलेंगे और हम एयरपोर्ट अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे की आपकी सर्विस अच्छी नहीं है। हमें हमारे बैग बहुत लेट मिलेंगे। शर्म आनी चाहिए आपको।’
