सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने बर्थडे केक फिल्मी स्टाइल में चोरी कर लिया। कुछ लोग बंदर की कलाकारी की तारीफ कर रहे हैं तो कई ने संभलकर काम करने की बात कही है।
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखे होते। इस वक्त भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर ने फिल्मी स्टाइल में बर्थडे केक चोरी कर लिया और पेड़ पर चढ़ गया। महज 21 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ तो यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे। किसी ने बंदर की कलाकारी की तारीफ की तो कई ने संभलकर काम करने की सलाह दी।
ट्विटर पर पोस्ट किया गया वीडियो: जानकारी के मुताबिक, 21 सेकंड का यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसका कैप्शन है, ‘‘उसने मौका देखा और मैदान मार लिया।’’ वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपने बर्थडे पर चॉकलेट केक काट रहा था। उस दौरान उसका साथी वीडियो बना रहा था। अचानक एक बंदर तेजी से दौड़ता हुआ आया और पूरा केक लेकर पेड़ पर चढ़ गया।
He saw his chance and took it pic.twitter.com/7CJIe4GSni
— Ffs OMG Vids (@Ffs_OMG) December 16, 2019
National Hindi News 18 December Live Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह है पूरा मामला: बता दें कि एक शख्स अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अपना बर्थडे मना रहा था। वहीं, साथी उसके लिए बर्थडे सॉन्ग गा रहे थे। उस शख्स ने केक का एक टुकड़ा काटा व अपने दोस्त को खिलाने लगा। उस दौरान एक बंदर कहीं से आया और पूरा केक लेकर भाग गया।
लोगों ने की केक वापस लाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि बंदर ने पूरा केक उठा लिया और कटा हुआ पीस बर्थडे ब्वॉय के हाथ में ही रह गया। जब तक बंदर पेड़ पर चढ़ा, लोग यह समझने की कोशिश करते रहे कि आखिर हुआ क्या है? इस दौरान कई लोगों ने केक वापस लाने की कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट: ट्विटर पर पोस्ट होने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया। इसे अब तक करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि करीब 7 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को रिवर्स मोड में भी पोस्ट किया है, जिसे भी काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला।
