कंगना रनौत और उनकी एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है। वह अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। एक वर्सटाइल एक्ट्रेस होने की वजह से उन्होंने हर तरह के रोल किए हैं जिसमें हर बार ऑडियंस को कुछ नयापन देखने को मिलता है।

Tanu Weds Manu Returns और Queen फिल्म में तो कंगना ने कमाल ही कर दिया था। हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थका। Tanu Weds Manu Returns में उन्होंने जो डबल रोल किया था उसके बाद तो कंगना ने साबित कर दिया था कि वह बॉलीवुड की क्वीन नंबर 1 हैं।

एक फिल्म में ऐसे दो कैरेक्टर प्ले करना जो एक दूसरे से बिलकुल अलग हों, हर किसी के बस की बात नहीं है। मगर कंगना के लिए यह बांय हाथ का काम था, जिससे हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया, खासकर फिल्म के हरियाणवी एथलीट कैरेक्टर ‘दत्तो’।

अब कंगना की ही तरह कुछ ऐसी ही एक्टिंग करके दिखाई है मोनिका मूर्ती नाम की लड़की ने। एंकर, एक्टर और सिंगर मोनिका ने कंगना की हूबहू नकल करके दिखाई है। उन्होंने Tanu Weds Manu Returns के कुछ सीन्स को बिलकुल कंगना की आवाज और कंगना के जैसे ही किया है। उन्होंने दोनों कैरेक्टर की मिमिक्री की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद कंगना की तरह आपको मोनिका से भी प्यार हो जाएगा-