मुसलमानों में प्रचलित एक बार में तीन तलाक की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने एक साथ तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए तीन तलाक पर 6 महीने तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि इस मामले में वह संसद में कानून बनाए। तीन तलाक पर रोक लगने की खबर पर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी मुद्दे पर क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी बात रखी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इंसटैंट तलाक को असंवैधानिक करार देने को लेकर कैफ ने लिखा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए। ये फैसला मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा प्रदान करेगा। मोहम्मद कैफ ने ये भी कहा कि लैंगिक आधार पर समानता के लिए इस फैसले की सख्त जरूरत थी।

 

मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने कहा कि मोहम्मद कैफ ने जिस तरह से इस फैसले पर सामने आकर अपनी बात रखी और इसकी तारीफ की और भी सेलिब्रिटीज़ को सामने आना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि भले आपकी बल्लेबाजी मुझे पसंद नहीं थी लेकिन आपके विचार मेरा दिल जीत लेते हैं।

वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी थे जो मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। ऐसे यूजर्स मुस्लिम समुदाय के ही हैं। ये लोग कैफ को भलाबुरा कहते हुए लिख रहे हैं कि तुम किस आधार पर लैंगिक समानता की बात कर रहे हो। इन लोगों ने लिखा कि क्या तुम्हें पता नहीं है कि महिलाओं की भलाई के लिए ही तीन तलाक को बनाया गया था।