भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को एक बार फिर सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। इस बार मोहम्मद कैफ ने क्रिसमस की बधाई देते हुए अपने परिवार के साथ एक फोटो ऑफिशियल फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल शेयर की जिसे कई लोग इस्लाम के खिलाफ बताकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। इस फोटो में कैफ अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं और इसका कैप्शन उन्होंने दिया है मैरी क्रिसमस। कैफ ने जैसे ही यह फोटो पोस्ट की, लोगों ने उनकी आलोचना शुरु कर दी। रहीम शेख नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक मुसलमान होके क्रिसमस मनाते हुए शर्म नहीं आती आपको….थोड़ा तो खुदा से खौफ खाओ कैफ भाई।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाईजान मेरा दिल दुख गया ये पोस्ट देखकर, डिलीट करिए और ये त्यौहार हम मुसलमानों का नहीं है इसकी मुबारकबाद देना भी गुनाह है।’ फरहत अब्बास ने लिखा, ‘100000 लानत।’ हालांकि कई यूजर्स ने मोहम्मद कैफ को रिप्लाई करते हुए क्रिसमस की बधाईयां दी।
मोहम्मद कैफ की इस पोस्ट पर आए कुछ कमेंट्स:
ये पहला मौका नहीं है जब कैफ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले कैफ ने अपने बच्चे के साथ शतरंज खेलते हुए एक फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
मोहम्मद कैफ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘शतरंज के खिलाड़ी।’ कैफ के फोटो अपलोड करते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है। एक व्यक्ति अनवर शेख ने लिखा, ‘भाई यह गेम हराम है।’
