सूर्य नमस्कार करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है यह आप जानते ही होंगे, लेकिन सूर्य नमस्कार करने को लेकर कोई ट्रोल हो जाए यह शायद कभी किसी ने नहीं सोचा होगा। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सूर्य नमस्कार करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालींं। कैफ सोशल साइट्स पर हेल्थ और फिटनेस टिप्स शेयर करते ही रहते हैं। ट्विटर पर उन्होंने अपने सूर्य नमस्कार करते हुए कुछ फोट्स शेयर किए थे जिसके बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कट्टरपंथियों ने इसे गैर-इस्लामिक बताया और उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन ट्रोल करने वालों को यह भारी पड़ा। जहां कुछ लोगों ने कैफ को सूर्य नमस्कार को गैर-इस्लामिक बताकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की वहीं बड़ी तादाद में लोग उनके सपोर्ट में भी उतर आए। कई ट्विटर यूजर्स ने ट्रोलर्स को करारा जवा दिया।

कैफ को ट्रोल करने की कोशिश

सपोर्ट में उतरे फैन्स

https://twitter.com/neerajcf/status/815144210949111809

https://twitter.com/123Naraniya/status/815050584927576064

https://twitter.com/srikanthkadambi/status/815210967264964608