नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने पर भी बैंक की भीड़ कम नहीं हुई। एटीएम के पास कैश नहीं है और जिनके पास है उनकी लाइन लंबी है। ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर मोदी के प्रति गुस्सा निकाला। ट्विटर पर शनिवार (31 दिसंबर) को #मोदी_भाग_जनता_आई ट्रेंड कर रहा था। उसपर आम लोग पीएम मोदी के लिए गुस्सा निकाल रहे थे। एक ने लिखा, ’50 दिनों बाद भी जनता बैंको की लाइन में लगाई। नोटबंदी के नाम पे अत्याचार किये उनका हिसाब देने की बारी आई’ दूसरे ने लिखा, ‘मोदी खड़ा बाजार में,मांगे खुद की खैर, पूंजीपतियों से दोस्ती, बाकी पूरे देश से वैर’, तीसरे शख्स ने मोदी से सवाल किया, ‘आज 50 दिन पूरे हो गए,अब आप बताइए कहां पर कैसे सजा पाना चाहेंगे आप?’

अगले ने लिखा, ‘बेचारी जनता मोदी ने बहुत सताई, भाग #मोदी_भाग_जनता_आई, तेरे जूते खाने की बारी आई।’ वहीं एक कहा, ‘हमारे प्रधान नेता आइए, हम लोग मिट्टी का तेल लेकर आपका इंतजार कर रहे हैं, चलिए विजय चौक पर चलते हैं।’

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। तब 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के साथ-साथ 500 और 2000 रुपए के नए नोट चलाए जाने का ऐलान किया गया था। मोदी ने कहा था कि 50 दिन बाद सब ठीक होने लगेगा और स्थिति पहले जैसी हो जाएगी। मोदी ने कई रैलियों में इस बात का जिक्र भी किया था। ऐसे में लोग पचास दिन पूरे होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन लोगों का मानना है कि अब भी सब ठीक नहीं हुआ।

#मोदी_भाग_जनता_आई पर ऐसे ट्वीट आए –