संजय लीला भंसाली की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘पद्मावत’ भारी विवादों और विरोध के बाद आखिरकार 25 जनवरी को देशभर में रिलीज हो गई। रिलीज़ होने से पहले और बाद में भी इस फिल्म को लेकर सड़कों पर राजपूत संगठनों द्वारा जमकर बवाल काटा जा रहा है। कई जगह सिनेमाघरों में तोड़फोड़ और आगजनी भी हुई है। 16वीं शताब्दी के कवि मलिक मुहम्मद जायसी की कृति ‘पद्मावत’ पर आधारित इस फिल्म को दुनियाभर में काफी पंसद किया जा रहा है और यही वजह है कि फिल्म तीन दिनों में कुल 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और ऐसा उम्मीद भी किया जा रहा है कि रविवार तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। लेकिन इन सबके बीच इंटरनेट सेंसेशन व मॉडल पूनम पांडे ने ‘पद्मावत’ पर एक मजेदार ट्वीट किया है। पूनम पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज ‘पद्मावत’ देखने जा रही हूं, इसे जरूर टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में टास्क होना चाहिए।’

पूनम पांडे का ये ट्वीट आते ही लोग उनपर टूट पड़े औऱ मजे लेने लगे। कुछ यूजर्स ने उनके इस ट्वीट के लिए उनकी खींचाई करनी भी शुरू कर दी। देखिए किस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं पूनम पांडे के ट्वीट पर।

https://twitter.com/SunnySP_9/status/957145636641554432

https://twitter.com/urfriendz/status/956563896554303488