सोशल मीडिया में आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कुछ चीजें मजेदार होती हैं तो कुछ के नुकसान भी होते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक प्रेमी युगल रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे बैठ इश्क फरमा रहा है। किसी ने ये फोटो खींच सोशल मीडिया में डाल दी जो देखते ही देखते वायरल होने लगी।

ये वायरल तस्वीर रेल मंत्रालय तक भी पहुंच गई। तस्वीर मंत्रालय को पसंद नहीं आई और उसने इसे ट्वीट करते हुए लोगों को चेतावनी दे डाली। रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा गया- यह एक खतरनाक और दंडात्मक अपराध है। कृपया खड़े हुए डिब्बे और कोच के नीचे कभी न बैठें। क्योंकि गाड़ी कभी भी बिना वार्निंग के चल सकती है। रेलवे ट्रैक को केवल सही जगह से क्रॉस करें। अलर्ट रहें, सुरक्ष‍ित रहें।

 

रेल मंत्रालय के इस ट्वीट पर लोग मजे लेने लगे। कुछ यूजर्स तो इस ट्वीट पर मजे लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर ही सवाल उठान लगे। ऐसे यूजर्स लिखने लगे कि क्या मोदी राज में कोई एक दूसरे से इश्क भी नहां कर सकता है। बहुत से यूजर्स ये भी लिखने लगे कि अपने लिए ना सही लेकिन इस तरह के प्रेमी जोड़ों के लिए पेड़ जरूर लगाएं।

 

कुछ यूजर्स ने रेल मंत्रालय के मजे लेते हुए ये भी लिखा कि इन लोगों को सरकार से सिफारिश लगा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कोई घर दिलवा दीजिए। एक यूजर ने लिखा कि सर वो लोग जो काम करने जा रहे हैं उसके बाद अगर आप उन्हें जेल में डाल दो तो भी वह खुशी-खुशी चले जाएंगे। कुछ यूजर्स ने तो रेल मंत्रालय को प्यार का दुश्मन कर करार दे दिया।